जापानी मोटरसाइकिल निर्माता पहले से ही भारतीय बाजार में आधार Z650RS सेल करता है और अब यह देश में स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन ला रहा है.कावासाकी जल्द ही भारत में बहुत जल्द नई Z650RS 50th एनिवर्सरी एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. लेटेस्ट घोषणा करने के लिए कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये जानकारी शेयर की है.शानदार स्टाइल और डिजाइन में कावासाकी की इस बाइक को पेश किया गया है जो पुराने 1972 जैड1 मॉडल से प्रेरित है. एनिवर्सरी एडिशन में Z650RS को 649 सीसी बीएस6 इंजन दिया गया है जो 67.3 पीएस और 64 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.
कंपनी Z900RS के एनिवर्सरी एडिशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सेल करती है लेकिन भारत के लिए इसकी घोषणा अभी बाकी है. जहां तक मोटरसाइकिल की कीमत की बात है, नया स्पेशल एडिशन मॉडल स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में थोड़ी ज्यादा कीमत पर रिटेल करेगा. इसकी कीमत लगभग ₹7 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होने की संभावना है.
स्पेशल एडीशन मोटरसाइकिल में डुअल-टोन, रेड और ब्लैक पेंट पेश किया जाएगा. इसके अलावा, बाइक में सुनहरे रंग के रिम्स (golden-coloured rims) के इस्तेमाल से इसका ओवलऑल स्टाइल बदल जायेगा, इसे आकर्षक लुक में पेश किया जा सकता है. बता दें कि भारतीय बाजार में इस समय कैंडी एमराल्ड ग्रीन पेंट (Candy Emerald Green paint) ऑप्शन पहले से ही मौजूद हैं. पेंट के अलावा Z650RS में और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सीवी सेगमेंट की मांग में धीरे-धीरे आ रहा है सुधारः टाटा मोटर्स
Kawasaki Z650RS की इंजन की बात करें तो इसमें 649 cc का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है. यह इंजन 8,000 rpm 67 Bhp पॉवर और 6,700 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.