Advertisment

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, कम कीमत पर मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 47.3 मिलियम वॉन से 51.55 मिलियन वॉन यानी कि लगभग 30.70 लाख से 33.5 लाख रुपये के बीच है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Kia EV6 Electric Car launch

Kia EV6 Electric Car launch ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दक्षिण कोरिया कार निर्माता कंपनी KIA ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिर कार EV6 को लॉन्च किया है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, EV6 को 30,000 से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं, जिसमें से 8,800 ऑर्डर यूरोप और अमेरिका से हैं. EV6 इलेक्ट्रिक कार (Electric car) को हुंडई (Hyundai) द्वारा खास इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए विकसित किए गए इलेक्ट्रिक- ग्लोबल मॉड्यूल प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज और पावर है. ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3.5 सेकंड में पकड़ने में माहिर है. यह कार फुल चार्ज में अधिकमत 475 किलोमीटर चल सकती है.

यह भी पढ़ें: Tesla को बड़ा झटका, ई-वाहनों पर आयात शुल्‍क में कटौती से मोदी सरकार का साफ इनकार

बता दें कि, जहां एक तरफ Kia EV6 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 47.3 मिलियम वॉन से 51.55 मिलियन वॉन यानी कि लगभग 30.70 लाख से 33.5 लाख रुपये के बीच है. वहीं दूसरी तरफ, लॉन्ग रेंज मॉडल को 51.20 मिलियन वॉन से 55.95 मिलियन वॉन यानी कि लगभग 33.23 लाख से 36.31 लाख रुपये कीमत में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा, टॉप ट्रिम GT-Line की कीमत 56.8 मिलियन वॉन (लगभग 36.86 लाख रुपये) है.

यह भी पढ़ें: बाजार में आई 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटी, बुकिंग के वक्त नो-पेमेंट का जबरदस्त ऑफर

EV6 इलेक्ट्रिक कार दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है. इसके स्टैंडर्ड ट्रिम के टू व्हील ड्राइव विकल्प में 125kW क्षमता की मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो महज 6.2 सेकेंड में कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचा सकती है. वहीं, इसके फोर व्हील ड्राइव विकल्प में 173kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. GT Line ट्रिम के टू व्हील ड्राइव विकल्प में 168kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 229PS पावर जेनरेट करती है. कंपनी के दावे के मुताबिक, यह महज 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इससे भी दमदार इसका फोर व्हील ड्राइव ट्रिम होगा, जिसमें 239kW क्षमता की मोटर है, जो 325PS पावर जेनरेट करेगी.

यह भी पढ़ें: अगस्त में लॉन्च होगी नई Tata Tiago NRG, जानिये क्या हो सकते हैं खास फीचर्स

सबसे दमदार GT Line ट्रिम होगा, जिसमें 430kW क्षमता की डुअल मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह 740Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि यह ट्रिम महज 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इस ट्रिम की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. इलेक्ट्रिक सेडान दो क्षमता के बैटरी पैक के विकल्पों में बेची जाएगी. इसमें पहला विकल्प 58kwh बैटरी पैक और दूसरा 77.4kwh का बैटरी पैक होगा. इनकी बदौलत कार क्रमश: 370 किलोमीटर और 475 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है. Kia का दावा है कि EV6 इलेक्ट्रिक कार में शामिल बैटरी महज 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • Kia EV6 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत लगभग 30.70 लाख से 33.5 लाख रुपये के बीच है 
  • Kia EV6 के लॉन्ग रेंज मॉडल की कीमत लगभग 33.23 लाख से 36.31 लाख रुपये के बीच है     
electric car in india kia electric car in india kia ev6 india launch kia ev6 launch in india kia ev6 price in india kia ev cars in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment