वैश्विक स्तर पर जारी चिप की कमी तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की वजह से दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माण कंपनी किया मोटर्स की जनवरी में बिक्री छह फीसदी घट गयी. कंपनी द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक गत साल जनवरी में उसके 2,25,733 वाहनों की बिक्री हुई थी, लेकिन इस साल आलोच्य माह में उसकी बिक्री 5.7 प्रतिशत घटकर 2,12,819 इकाई रह गयी. कंपनी अब भारतीय संयंत्रों में तीन शिफ्ट की प्रणाली लागू करेगी तथा बिक्री को बढ़ाने के लिए पहली तिमाही में नये मॉडल लांच करेगी.
गत साल जनवरी की तुलना में सालाना आधार पर इस साल जनवरी में दक्षिण कोरिया में किया वाहन की बिक्री 41,481 वाहन से 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,038 इकाई तथा निर्यात 1,84,252 वाहन से 4.6 प्रतिशत घटकर 1,75,781 इकाई रह गया. वार्षिक आधार पर 2020 में किया ने 2.61 मिलियन वाहन बेचे थे, जो 2021 में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 2.78 मिलियन के आंकड़े पर पहुंच गये.
किया का कहना है कि चित की लगातार कमी तथा कोरोना वायरस के नसये वैरिएंट के प्रसार से गत माह उसकी बिक्री प्रभावित हुई है. कपनी ने कहा है कि वह उत्पादन शेड्यूल में बदलाव करके चिप की कमी के उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने की कोशिश करेगी. गत साल सितंबर में किया के वाहन उत्पादन क्षमता में तेजी आयी थी और कंपनी अब भारतीय संयंत्रों में तीन शिफ्ट की प्रणाली लागू करेगी तथा बिक्री को बढ़ाने के लिए पहली तिमाही में नये मॉडल लांच करेगी.
HIGHLIGHTS
- भारत में पहली तिमाही में नये मॉडल लांच करेगी
- बीते साल की तुलना में गग फीसदी दर्ज हुई गिरावट