लैपटॉप वाली तकनीक अब Jaguar को देगी नए फीचर्स, है कुछ ख़ास

ग्राहकों को और शानदार फीचर देने के लिए जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने अपनी एसयूवी कार (SUV Car) के लिए एनवीडिया (Nvidia) टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिला लिया है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
jaguar

लैपटॉप वाली तकनीक अब Jaguar को देगी नए फीचर्स, है कुछ ख़ास ( Photo Credit : carandbike)

Advertisment

साल की शुरुआत में कई देश दुनिया की दिग्गज कंपनियां एक से बढ़ कर एक कार निकाल रही हैं. इसी कड़ी में ग्राहकों को और शानदार फीचर देने के लिए जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने अपनी एसयूवी कार (SUV Car) के लिए एनवीडिया (Nvidia) टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिला लिया है. एनवीडिया सिलिकन वैली की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी है. वहीं Nvidia लैपटॉप में ग्राफिक्स कार्ड देती है, जो गेमिंग को नया एक्सपीरियंस देती है. 

यह भी पढ़ें- Rolls-Royce ला रही है बिजली से चलने वाला एयरक्राफ्ट, बड़े शहर वालों के लिए होगा फायदेमंद

जानकारों के मुताबिक यह कंपनी जेगुआर के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने में मदद करेगी, जिसे वाहन निर्माता फर्म अपनी एसयूवी कार में इस्तेमाल करेगा. यह कार साल 2025 या फिर उसके बाद लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां एक अलग तरह की डील होगी क्योंकि इसका मकसद नेक्स्ट जनरेशन ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम प्लस तैयार करना है. यह सिस्टम सर्विस और एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में शानदार साबित होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेगुआर लैंड रोवर ने कहा कि इस प्रोग्राम की शुरुआत साल 2025 से होगी और इसके तहत सभी जेगुआर और लैंड रोवर एसयूवी में एनवीडिया ड्राइव सॉफ्टवेयर-डिफाइन प्लेटफॉर्म को इनबिल्ट किया जाएगा और सेफ्टी भी ज्यादा होगी. एनवीडिया टेक्नोलॉकी का इस्तेमाल करके सिम्यूलेशन में इस्तेमाल होगा, ताकि ऑटोनमस व्हीकल को तैयार किया जा सके. हालांकि अभी ये बात साझा नहीं हुई है कि सबसे पहले कौन सी कार का टेस्ट किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Ford करेगी भारत में वापसी, बनाएगी किफायती Electric कारें

Source : News Nation Bureau

Latest Auto News trending auto news jagura new features Jaguar land rover news jaguar vehicles jaguar car
Advertisment
Advertisment
Advertisment