रफ्तार के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर हैं. दरअसल जानी मानी कार कंपनी Lexus ने अपनी शानदार ग्रैंड टूरर LC500h को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह शानदार कार अभी तक 68 देशों में उपलब्ध थी. भारत में 69वां देश है, जहां कंपनी ने इसकी बिक्री शुरू की है. अभी तक दुनिया भर में 12 हजार Lexus LC500h बिकी चुकी हैं, अब नए कस्टमर्स की उम्मीद में कंपनी ने इस भारतीय बाजार में उतारा है.
कार में मिलेंगे शानदार फीचर्स
लेक्सस एलसी500एच का लुक बेहद शानदार है. कार के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, L-शेप डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं. कार में 10.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 10-तरफ पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. कार के साथ कंपनी कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन भी दे रही है, जिससे खरीदार अपनी मर्जी से इसमें बदलाव करा सकता है. हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- Auto Expo2020 में दिखेगा Mahindra XUV500 का EV अवतार
लेक्सस की इस ग्रैंड टूरर कार की डिलिवरी मार्च में शुरू होगी. कंपनी भारत में इसे CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाएगी. भारतीय बाजार में इसकी टक्कर जैगवार F-टाइम V8, बेंटली कॉन्टिनेंटल और मर्सेडीज-एएमजी जीटी और आउडी RS5 कूप जैसी कारों से होगी.
LC500h कार की कीमत
LC500h में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन है, जो 300hp का पावर और 348Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो 180hp का पावर जेनरेट करते हैं. इस हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 354hp है. कंपनी का दावा है कि यह कार 4.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. Lexus LC500h की कीमत 1.96 करोड़ रुपये है. यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है.
Source : Yogesh Bhadauria