रफ्तार के दीवाने लोगों के लिए खुशी की खबर आई है, दुनिया की सबसे तेज रफ्तार हाइपर कार लॉन्च हो गई है और इसे भारत के प्रमुख औद्योगिक घराने महिंद्रा समूह (Mahindra Group) ने बनाया. महिंद्रा के स्वामित्व वाले Automobili Pininfarina ने Battista इलेक्ट्रिक हाइपर कार को पेश कर दिया है. जिनेवा मोटर शो 2019 के दौरान बटिस्टा एक स्टैंडअलोन कार निर्माता के रूप में पिनिनफेरिना की पहली कार है. रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया की सबसे ताकतवर रोड कार है. पिनिनफेरिना बटिस्टा का नाम बटिस्टा 'Pinin' फरीना के नाम पर रखा गया है, 12 सेकेंड से कम समय में इस कार की स्पीड 186 mph होगी. खास बात ये है कि ऐसी ताकतवर कार इलेक्ट्रिक कार है, न कि डीजल या पेट्रोल.
यह भी पढ़ें- Mobile World Congress 2019: इन कंपनियों ने लांच किए अपने-अपने 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है इनकी खासियत
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस कार का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'जो बतिस्ता के डिटेल अभी तक नहीं देख सके हैं, यहां उसके लिए बेहतरीन फीचर्स हैं.'
For those of you who can’t get to see the details of the #Battista just yet, here’s a peek at a cool feature: motorised aerofoil shaped spoilers at the rear.. pic.twitter.com/GG8i4vn50G
— anand mahindra (@anandmahindra) March 5, 2019
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक और ट्वीट कर कहा, ' मैंने डैन से ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना के मुख्य ब्रांड अधिकारी से पूछा कि क्या वह आज दोपहर जिनेवा ऑटो शो में हमारे #Battista लॉन्च पर मतदान से खुश थे. जवाब में उन्होंने सिर्फ ये तस्वीरें भेजीं. उन्होंने जो रुचि दिखाई हम आभारी हैं.'
I asked Dan, the Chief Brand Officer of Automobili Pininfarina whether he was happy with the turnout at our #Battista launch at the Geneva Auto Show this afternoon. In response he just sent these pics. We’re grateful for the interest in this object of desire on wheels! pic.twitter.com/C3n0zEddyd
— anand mahindra (@anandmahindra) March 5, 2019
यह भी पढ़ें- Apple का सीक्रेट प्रोजेक्ट, कंपनी जल्द लांच कर सकती है Foldable iPhone
ऑल-इलेक्ट्रिक पिनिनफेरिना बटिस्टा के लिए बैटरी पैक हाइपर कार के चेसिस पर टी-शेप के कॉन्फिगरेशन में लगाया गया है. इसके इंटीरियर में भी ढेरों आकर्षक फीचर्स होने देखने को मिलेंगे. पिनिनफेरिना का दावा है कि इससे एक बार चार्ज करने पर आपको 450 किलोमीटर की रेंज मिलती है. पिनिनफेरिना में ये भी कहा गया है कि बटिस्टा में फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी भी मिलेगी.
Source : News Nation Bureau