महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी ई-कार्ट सेगमेंट में एंट्री करते हुए महिंद्रा ई-अल्फा कार्गो (Mahindra e Alfa Cargo) लॉन्च किया है, जो कि बेहतरीन बैटरी रेंज और पावर वाला थ्री-व्हीलर है. डीजल पावर्ड थ्री-व्हीलर्स के मुकाबले यह लोगों के काफी पैसे बचाने में सफल होगा. पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से माल ढ़ुलाई महंगी हो गई है, इस वजह से धंधे पर भी असर पड़ा है. वहीं बैटरी से चलने वाला ई-अल्फा कार्गो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना कम खर्चे में ढ़ुलाई करने में सक्षम होगा. दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है. अंतिम मील तक सामान पहुंचाने वाले वाहन सेगमेंट में महिंद्रा ने एक मजबूत मुकाबला पेश किया है. कहा गया है कि डीजल 3-व्हीलर के मुकाबले नया महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक तीन-पहिया 60,000 रुपये तक डीजल सालाना बचाता है.
80 किलोमीटर की रेंज
महिंद्रा की ई-अल्फा कार्गो की बैटरी 80 किलोमीटर की रेंज देगी. इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है. इस इलेक्ट्रिक कार्गो की बैटरी को बिना किसी टेंशन के बहुत आरामदायक तरीके से चार्ज किया जा सकता है. इसे डुअल स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है. एक बार में ये कार्गो 310 किलोग्राम तक वजन ले जा सकता है. इस तरह समझिए कि यदि आप 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च कर इस इलेक्ट्रिक कार्ट को चार्ज करते हैं तो 59 पैसे ही प्रति किलोमीटर खर्च आएगा. इस थ्री व्हीलर पर अधिकतम 310 किलोग्राम भार ढोया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Komaki Venice Electric Scooter भारत में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 120 किलोमीटर
महिंद्रा ने ई-अल्फा कार्गो के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी दिया है जो रेंज, स्पीड और चार्जिंग जैसी जरूरी जानकारियां देता है. ये छोटे साइज का इलेक्ट्रिक ऑटो है जो दूर दराज तक जाकर सामान पहुंचाने का काम आसानी से करेगा.