अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह खबर एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी कारों की कीमतों में जोरदार इजाफा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कारों की कीमतों में कंपनी ने 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने मई 2021 में कीमतों में बढ़ोतरी की थी. महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी नई Thar SUV के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Thar करीब 1 लाख रुपये तक महंगी हो गई है. कंपनी ने नई SUV का दाम 42,300 रुपये से लेकर 1,02,000 रुपये तक बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की कार खरीदना हुआ और आसान, शुरू की ये सुविधा
SUV Thar के AX वैरिएंट का दाम 67 हजार रुपये बढ़ाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने SUV Thar (थार) के AX वैरिएंट की कीमत में 67,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा XUV 500 की कीमत में 2,912 रुपये से लेकर 3,188 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं मिनी-SUV KUV100 के दाम में मामूली इजाफा किया गया है. KUV100 NXT का दाम 3,016 रुपये से 3,344 तक बढ़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SUV Alturas की कीमत में 3,094 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं SUV XUV300 24,266 रुपये महंगा किया गया है. XUV300 W8 और W8 (O) वैरिएंट की कीमतों में क्रमश: 18,970 रुपये और 24,266 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट का दाम भी 23,870 रुपये तक महंगा हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा बोलेरो लाइन-अप की कीमतों में 21,000 से 22,600 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. महिंद्रा Scorpio का दाम भी 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये तक महंगा हुआ है. Marazzo MPV के दाम में 26,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
HIGHLIGHTS
- महिंद्रा ने अपनी नई Thar SUV के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की
- SUV Thar के AX वैरिएंट की कीमत में 67,000 रुपये की बढ़ोतरी की