Mahindra & Mahindra Price Hike Latest News: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) से बड़ी अपडेट मिल रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी कारों के दाम में इजाफा कर दिया है. ये खबर कुछ लोगों को मायूस कर सकती है. बता दें लगातार इसी क्रम में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम महंगे कर चुकी हैं. इसी कड़ी में नया नाम अब महिंद्रा एंड महिंद्रा का जुड़ गया है.
यह भी पढ़ेंः वाहनचालक सावधान! अनदेखा किए ये नियम तो भरना पड़ेगा 12500 रुपये का चालान
बता दें महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी गाड़ियों के दामों में 2.5% का इजाफा किया है. ये दाम कल से लागू हो गए हैं. वाहन निर्माता कंपनी ने बीते गुरुवार को दिए अपने ताजा बयान में कहा कि कीमतों में इजाफे के बाद कंपनी के विभिन्न मॉडलों के एक्स शोरूम दामों (Ex-Showroom Price) में 10,000 रुपये से 63,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी. कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे कारण बताते हुए कहा कि इस्पात, एल्युमीनियम जैसे महत्वपूर्ण जिंसों के दाम बढ़ने की वजह से कंपनी ने मॉडलों के दाम में इजाफा किया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बताया कि ग्राहकों पर इसका प्रभाव कम पड़ेगा क्योंकि कंपनी जिंस के मूल्य वृद्धि का बोझ खुद वहन करने का प्रयास अधिक करेगी. बता दें महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) थार और एक्सयूवी 700 जैसे मॉडलों की बिक्री करती है.
HIGHLIGHTS
- Mahindra & Mahindra थार और एक्सयूवी 700 जैसे मॉडलों की बिक्री करती है
- Mahindra & Mahindra ने गाड़ियों के दामों में 2.5% का इजाफा किया है