वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की बिक्री संख्या पिछले साल मार्च में बेची गई 6,679 यूनिट्स की तुलना में कई गुना अधिक है, जब भारत लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा था और कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि हुई थी. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में वृद्धि अभूतपूर्व रही है, मगर पिछले साल मध्य मार्च के दौरान महामारी की शुरूआत को देखते हुए यह तुलनीय नहीं है. यूटिलिटी वाहनों के क्षेत्र में महिंद्रा ने मार्च 2021 में 16,643 वाहन बेचे, जबकि मार्च 2020 में 3,111 वाहनों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यात्री वाहन खंड यानी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट, जिसमें यूवी, कार और वैन शामिल हैं, उसमें कंपनी ने मार्च 2021 में 16,700 वाहनों की बिक्री की.
यह भी पढ़ें: TVS Motor ने मार्च में 1 लाख दोपहिया वाहन किए एक्सपोर्ट
बिक्री के इस प्रदर्शन पर बात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर वीजय नाकरा ने एक बयान में कहा, "महिंद्रा में हम दमदार मांग के दौर में आ चुके हैं और यहां हमें बाजार में बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी300, बिल्कुल नई थार और बोलेरो पिकअप के लिए अच्छी संख्या में बुकिंग मिली है। यहां तक कि सप्लाई में अनियमितता के बावजूद बोलेरो की बिक्री पिछले महीने पूरे वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक रही है. हमने पिछले कुछ महीनों में उत्पादन को काफी मात्रा में बढ़ाया है और हमें लगता है कि अगले कुछ महीनों तक सप्लाई की चुनौतियां कायम रहेंगी और इसके बाद धीरे-धीरे यह काम पटरी पर लौटेगा. 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी की कुल यात्री वाहन की बिक्री 1.57 लाख यूनिट्स से अधिक रही, जो पिछले वित्त वर्ष में बेची गई लगभग 1.87 लाख यूनिट्स की तुलना में 16 प्रतिशत कम है.
मारूति सुजूकी की मार्च में बिक्री 99 फीसदी से ज्यादा बढ़ी
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मार्च 2021 में बिक्री में तेजी दर्ज की है. कंपनी ने मार्च 2021 के दौरान वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर गुरुवार को अपनी कुल बिक्री में 99.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने 167,014 वाहनों की बिक्री की, जबकि मार्च 2020 में 83,792 यूनिट बेची गई थी. कंपनी ने फरवरी 2021 में 164,469 वाहनों की बिक्री की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मार्च 2021 में कुल 167,014 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 149,518 यूनिट्स की घरेलू बिक्री (यात्री वाहन और हल्के वाणिज्यिक वाहन), 5,899 यूनिट्स के साथ अन्य ओईएम की बिक्री हुई और इसमें 11,597 यूनिट्स का निर्यात शामिल है.
बयान में कहा गया, "कोविड से संबंधित व्यवधानों के कारण मार्च 2020 में घरेलू बिक्री लगभग 48 प्रतिशत कम हो गई थी। यह देखा जाएगा कि मार्च 2021 में घरेलू बिक्री केवल मार्च 2019 के स्तर तक पहुंच गई है. वित्तवर्ष के संदर्भ में देखा जाए तो कंपनी ने वित्तवर्ष 2021 में बिक्री में 6.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इसने 1,457,861 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले वित्तवर्ष के दौरान इसकी बिक्री 1,563,297 यूनिट्स थी. बयान में यह स्पष्ट किया गया है कि पूर्ण वित्तवर्ष 2020-21 के लिए, कंपनी ने कुल 1,457,861 यूनिट्स की बिक्री की है, जो वित्तवर्ष 2019-20 की तुलना में 6.7 प्रतिशत कम है. कंपनी का कहना है कि वर्षभर में की गई कुल बिक्री में घरेलू इकाइयों में 1,323,396, अन्य ओईएम में 38,326 और 96,139 यूनिट्स का निर्यात शामिल है.
यह भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर चल सकती है Kia की इलेक्ट्रिक कार
मार्च 2021 में अशोक लीलैंड ने 17,231 वाहन बेचे
वाणिज्यिक वाहन प्रमुख अशोक लीलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland) ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले महीने 17,231 वाहन बेचे. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च में 2,126 वाहन अधिक बेचे. कंपनी ने 2019-20 वित्तीय वर्ष के दौरान 125,200 वाहन बेचे थे, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में उसने कुल 100,715 वाहन बेचे थे.
HIGHLIGHTS
- अशोक लीलैंड ने जारी बयान में कहा कि उसने मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च में 2,126 वाहन अधिक बेचे
- Maruti Suzuki ने मार्च 2021 के दौरान वर्ष दर वर्ष आधार पर कुल बिक्री में 99.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की