खत्म हुआ इंतजार! Mahindra Thar की लॉन्चिंग डेट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा. दरअसल भारतीय बजार में Mahindra Thar फैंस महिंद्रा थार 5 डोर की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसे लेकर अब खुद कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसपर बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स महिंद्रा थार 5 डोर की लॉन्चिंग डेट 15 अगस्त बता रहे थे, मगर इसपर अब Mahindra ने खुद अपना आधिकारिक बयान जारी किया है.
गौरतलब है कि महिंद्रा थार 5 डोर की लॉन्चिंग डेट को लेकर बने माहौल के बीच कंपनी ने साफ कर दिया है कि महिंद्रा थार 5 डोर इस साल लॉन्च नहीं की जाएगी. महिंद्रा का कहना है कि वे पहले भी इसे लेकर स्पष्टीकरण दे चुके हैं. कंपनी के मुताबिक 5 दरवाजों वाली थार अगले साल तक ही लॉन्च की जा सकती है. बता दें कि इस ऑफ-रोड एसयूवी में मौजूदा 3 डोर वर्जन से ग्राहकों को काफी परेशानी आ रही है. कम स्पेस के चलते इस कार में आराम नहीं मिल पाता, ऐसे में ग्राहक लंबे वक्त से थार के 5 डोर ऑप्शन की मांग कर रहे थे.
वहीं हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की जिम्नी, 5 डोर है. जो महिंद्रा थार का बेहतर विकल्प साबित हुई है. ऐसे में कंपनी पर भी 5 दरवाजों वाली थार को लॉन्च करने का प्रेशर बना हुआ है. अब कंपनी के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल की शुरुआत तक थार 5 डोर लॉन्च कर सकती है.
लुक्स और फीचर्स पर करें गौर
चलिए अगले साल तक भारतीय बजार में एंट्री करने वाली महिंद्रा थार 5 डोर वर्जन के फीचर्स पर गौर करें. बता दें कि आगामी महिंद्रा थार 5 डोर वर्जन की लंबाई करीब 4 मीटर हो सकती है, जो इसे मारुति जिम्नी से बड़ी बनाती है. साथ ही साथ इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा. इसमें बेहतर इंटीरियर और डैशबोर्ड, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित बेहतर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूद होगा, जो आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस देगा.
Source : News Nation Bureau