Mahindra Thar Roxx की सामने आई पहली झलक, जानें कब होगी एंट्री? देखिए VIDEO..
Mahindra Thar Roxx: ऑल न्यू महिंद्रा थार 5-डोर इंडियन ऑटो मार्केट में पेश होने के लिए तैयार है. इसे नाम दिया गया है महिंद्रा थार रॉक्स. चलिए इसकी खूबियों के बारे में जानें...
Mahindra Thar Roxx: ऑल न्यू महिंद्रा थार 5-डोर इंडियन ऑटो मार्केट में पेश होने के लिए तैयार है. इसे नाम दिया गया है महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx). ये अगली 15 अगस्त को डेब्यू करने जा रही है. बता दें कि, नाम के साथ कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी जारी किया है, जो महिंद्रा थार रॉक्स के शानदाल लुक्स पेश कर रहा है. टीजर में महिंद्रा थार रॉक्स के दो दरवाजे, बढ़ी हुई लंबाई और व्हीलबेस नजर आ रहा है. जबकि इसके डिज़ाइन में भी कई अपडेट किए गए हैं, जिसमें नए तरह की हेडलाइट्स और ग्रिल शामिल हैं.
बता दें कि, थार 5-डोर के इंजन ऑप्शन में 2.0L टर्बो-पेट्रोल मोटर और 2.2L डीजल इंजन विकल्प मिलने की संभावना है. वहीं ऑफर पर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन मौजूद होंगे.
ये होंगे दमदार फीचर्स
थार रॉक्स 4x4 ड्राइवट्रेन से सुसज्जित होगा, जिसमें कम रेशियो वाला गियरबॉक्स, रियर एक्सल पर मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल और ब्रेक-लॉकिंग फ्रंट एक्सल शामिल होगा. कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए महिंद्रा दो-पहिया ड्राइव वेरिएंट भी पेश कर सकता है.
महिंद्रा थार 5-डोर की एक्स-शोरूम कीमतें लगभग ₹ 13 लाख से शुरू हो सकती हैं और टॉप मॉडल लगभग ₹ 25 लाख तक पहुंच सकती हैं. यहां देखिए इसका टीजर: