ये महिंद्रा XUV 700 है जानदार!

चलिए जानते हैं क्या कुछ है खास इस 7-सीटर एक्सयूवी 700 में जिसकी वजह से ये आते ही लोगों की पसंद बन गई. इस कार को पहली नजर में देखते ही आपको XUV500 ध्यान आएगी. लेकिन. इस बार ये कार जरा हटके है

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
xuv 700 mahindra

xuv 700 mahindra ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

महिंद्रा एक्सयूवी 700 SUV का लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से कंपनी ने इस लेटेस्ट एसयूवी की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग कर दी है. कंपनी ने बताया है कि XUV 700 को एक घंटे के अंदर 25 हजार बुकिंग मिली है. कंपनी ने दावा किया है कि बुकिंग का ये आंकड़ा इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अपने आप में एक रिकॉर्ड है. तो चलिए जानते हैं क्या कुछ है खास इस 7-सीटर एक्सयूवी 700 में जिसकी वजह से ये आते ही लोगों की पसंद बन गई. इस कार को पहली नजर में देखते ही आपको XUV500 ध्यान आएगी. लेकिन. इस बार ये कार जरा हटके है

  • सबसे पहले तो आपके इस कार में कंपनी का नया लोगो दिखेगा
  • XUV700 नए लोगो वाली महिंद्रा की पहली गाड़ी बन गई है
  • गाड़ी पर स्टाइलिश और उभरी हुई ग्रिल मिलेगी
  • जिसके सेंटर में कंपनी का नया लोगो फिक्स किया गया है
  • ग्रिल के दोनों तरफ सी आकार के बड़े LED DRLs लगाए गए हैं. 
  • इसके अंदर प्रोजेक्टर हेडलाइट लगाई हैं. नीचे की तरफ बंपर में नए डिजाइन वाले फॉग लैम्प लगाए हैं. 
  • गाड़ी में पॉप-आउट डोर हैंडल लगाए हैं. पीछे की तरफ बड़ी टेल लाइट और ट्विन फाइव-स्पॉक अलॉय व्हील दिए हैं. 
  • जहां तक बात कार के इंटीरियर की करें तो. कार के अंदर साफ-सुथरा मॉर्डन डिजाइन मिलेगा

डैशबोर्ट में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन लेआउट मिलेगा. इसमें एक इन्फोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम में नए एंड्रॉयड एक्स इंटरफेस का इस्तेमाल किया गया है. इसमें बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट भी दिया है, वॉइस कमांड के जरिए इसे ऑपरेट कर पाएंगे.

इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो बूस्टर हेडलाइट्स, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड इंसर्ट, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 12 स्पीकर सेटअप किए हैं, जिसमें एक सबवूफर भी शामिल है। और ये सब सोनी के द्वारा डिजाइन किया गया है। जहां तक बात महिंद्रा XUV700 के सेफ्टी फीचर्स है तो...

गाड़ी में ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स दिया है

इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग शामिल है, जो आपको टक्कर होने की चेतावनी देता है. लेकिन अगर ड्राइवर कुछ नहीं करता है, तो ये कार को रोकने के लिए ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग करता है.

इसके अलावा लेन डिपार्टर अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही XUV700 में 7 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, स्पीड के लिए कस्टमाइज वॉयस अलर्ट और लैप के साथ सीटबेल्ट और आगे की सीटों के लिए रिट्रैक्टर प्री-टेंशनर्स दिया है। 

एक्सयूवी 700 के इंजन और गियरबॉक्स की खासियत 

  • कार को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया गया है. 
  • पेट्रोल में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल महिंद्रा यूनिट इंजन दिया है, ये 200hp का पावर और 380Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. 
  • वहीं, गाड़ी में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है. ये 155hp का पावर और 360Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है
  • वहीं, इसके हाई वैरिएंट का इंजन 185hp का पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 
  • डीजल इंजन चार ड्राइव मोड- जिप, जैप, जूम और कस्टम के साथ आता है
  • दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे

कीमत कितनी है

अगर वहीं कीमत की बात करें तो इस दमदार एसयूवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है....गाड़ी के फीचर जानकार आप भी समझ ही गए होंगे कि आखिर क्यों महिंद्रा की ये दमदार गाड़ी बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है... तो इस फेस्टिव सीजन में आप भी कोई एसयूवी लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.

Source : Business Desk

Mahindra XUV700 price Mahindra XUV700 launch Mahindra XUV700 unveiled Mahindra XUV700 average
Advertisment
Advertisment
Advertisment