Advertisment

सेकंड हैंड कार खरीदने का ख्याल! रट लें ये 4 पॉइंट, होगा खूब मुनाफा...

सेकंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें, हो न हो इसके बाद आपको हजारों का मुनाफा तो जरूर हो जाएगा. चलिए जानते हैं इससे जुड़ी 4 फायदेमंद टिप्स...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Second-Hand-Cars

Second-Hand-Cars( Photo Credit : social media)

Advertisment

क्या आप सेकंड हैंड कार खरीदने का सोच रहे हैं? तो इस खबर को जरूर पढ़ें. दरअसल कई बार नई कार खरीदना नुकसान का सौदा हो सकता है. खासकर की तब, जब आपकी आर्तिक हालत आपको इसकी इजाजत नहीं देती. ऐसे में बेवजह यहां पैसे फंसाने से अच्छा है कि, आप एक सेकंड हैंड कार खरीद लें, मगर इसमें भी कुछ परेशानियां हैं. जैसे एक अच्छी कार तलाशने और फिर उससे चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. मगर आप चिंता न करें, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी दमदार टिप्स, जो आपको एक अच्छी यूज्ड कार खरीदने में काफी ज्यादा मददगार रहेगी...

1. तय करें अपना बजट

चाहे यूज्ड कार हो, या फिर नई आपको हमेशा अपना बजट तय कर लेना चाहिए. इसके कई फायदे है, जैसे आप अपने चयन को लेकर स्पष्ट रहते हैं. साथ ही कार खरीदते वक्त आपको बजट से जुड़ी कोई परेशानी नहीं आती. वहीं अगर आप सेकंड हैंड कार ले रहे हैं, तो अपने बजट के आधार पर ही सामने वाले से बारगेन कर सकते हैं. ये फायदेमंद ही रहेगा.

2. इंटरनेट पर लंबी रिसर्च

अगर आपके पास फोन है और आप इंटरनेट का उपयोग करना जानते हैं, तो यकीन मानिए ये आपके हजारों रुपये बचा सकता है. इसके लिए आपको बस कुछ वक्त निकाल कर इंटरनेट पर ठीक-ठाक रिसर्च करनी होगी. देखना होगा कि कौन सी कार आपको खरीदनी है और आखिर उसकी रेंज और फीचर क्या-क्या हैं. साथ ही आप अपने बजट और कार रेंज में मौजूद अन्य तमाम विकल्प भी देख सकते हैं. 

3. टेस्ट ड्राइव जरूर लें

जब आप नई कार खरीदने जाते हैं, तो टेस्ट ड्राइव जरूर लेते हैं. बिल्कुल उसी तरह आप सेकंड हैंड कारों की भी टेस्ट ड्राइव जरूर लें, ये काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. दरअसल महज आधे घंटे की टेस्ट ड्राइव में आपको गाड़ी के इंजन और उसके इंटीरियर से जुड़ी हर एक बारीक जानकारी आसानी से मिल जाएगी. साथ ही कार की कंडीशन से जुड़ी तकरीबन हर एक बात मालूम चल जाएगी, जिसके बाद आप आसानी से फैसला कर सकते हैं कि आपको ये कार चाहिए या नहीं.

4. मोल-भाव तो करना बनता है

अब अगर आप इस आखिर स्टेज तक पहुंच चुके हैं, तो अब वक्त है खरीदने का. ऐसे में हर संभव प्रयास करें कि कार किफायती कीमत में खरीद सकें. इसके लिए आप कार मालिक से सीधा मोल-भाव करें. उसे कार की कमी-खामी गिनाएं, साथ ही कार से जुड़ी हर एक जानकारी हासिल करें. जितना ज्यादा कार से जुड़ी खामियां आपको मालूम चलेगी, उतनी कम कीमत में आप कार को खरीद पाएंगे. हालांकि ध्यान ये रखें कि कम कीमत के चक्कर में क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज न करें. 

Source : News Nation Bureau

Car Buying Tips Second Hand Cars Used Cars Benefits of Second Hand Cars Second Hand Cars Buying Platform सेकेंड हैंड कार्स सेकंड हैंड कार के फायदे सेकेंड हैंड कार्स बाइंग प्लेटफार्म
Advertisment
Advertisment