पिछले महीने मारुति कारों की बिक्री में लगे 'पंख', कंपनी बोली- अब पटरी पर आ गई है डिमांड

अक्‍टूबर का महीना मारुति सुजुकी इंडिया के लिए बेहद शानदार रहा. पिछले महीने में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री को पंख लग गए और कंपनी का अब कहना है कि कारों की डिमांड अब पटरी पर लौट आई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
maruti cars

पिछले महीने मारुति कारों की बिक्री में लगे 'पंख', कंपनी ने कही ये बात( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

अक्‍टूबर का महीना मारुति सुजुकी इंडिया के लिए बेहद शानदार रहा. पिछले महीने में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री को पंख लग गए और कंपनी का अब कहना है कि कारों की डिमांड अब पटरी पर लौट आई है. अक्टूबर में बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने करीब 19% और सितंबर के मुकाबले करीब 20% अधिक कारों की बिक्री की है. कंपनी को उम्‍मीद है कि आने वाले फेस्‍टिव सीजन में बिक्री का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

अक्टूबर में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के कारों की बिक्री 18.9% बढ़कर 1,82,448 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,53,435 गाड़ियां बेची थीं. सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ने 152,608 यूनिट्स कारों की बिक्री की. 

कंपनी की ओर से कहा गया है कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 19.8% बढ़कर 1,72,862 यूनिट्स पर पहुंची, जो पिछले साल केवल 1,44,277 यूनिट्स रह गई थी. 

सेग्‍मेंट के हिसाब से कारों की बिक्री की बात करें तो अक्टूबर में ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 28,462 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 28,537 यूनिट्स रही थी. जबकि कॉम्पैक्ट सैगमेंट स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 19.2% बढ़कर 95,067 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 75,094 यूनिट्स रही थी.

दूसरी ओर, CIAZ की बिक्री 40% घटकर 1,422 इकाई रह गई, जो पिछले साल अक्‍टूबर महीने में 2,371 यूनिट्स रही थी. जबकि विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 9.9% बढ़कर 23,108 यूनिट्स से 25,396 यूनिट्स पर पहुंच गई. कंपनी का निर्यात अक्टूबर में 4.7% बढ़कर 9,586 यूनिट्स रही, जो पिछले साल अक्‍टूबर में 9,158 यूनिट्स रही थी.

Source : News Nation Bureau

Maruti Suzuki festive season Maruti Car मारुति सुजुकी मारुति कार Maruti Car Sale मारुति कार सेल
Advertisment
Advertisment
Advertisment