Advertisment

Maruti FRONX, Jimny समेत लॉन्च हो रही हैं ये SUVs, MG की EV भी शामिल

Upcomming SUVs in India : भारत नई कारों की खरीद-बिक्री के मामेल में दुनिया के टॉप 3 देशों में शामिल है. हर महीने कोई न कोई नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च होता है. कुछ बाजार में छा जाते हैं, तो कुछ खो जाते हैं. इसी कड़ी में ऑटो एक्सपो में इस बार मारुति ने अपनी 2 एसयूवी कारों को प्रदर्शित किया था.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Upcomming SUVs in India

Upcomming SUVs in India( Photo Credit : Kardekho)

Advertisment

Upcomming SUVs in India : भारत नई कारों की खरीद-बिक्री के मामेल में दुनिया के टॉप 3 देशों में शामिल है. हर महीने कोई न कोई नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च होता है. कुछ बाजार में छा जाते हैं, तो कुछ खो जाते हैं. इसी कड़ी में ऑटो एक्सपो में इस बार मारुति ने अपनी 2 एसयूवी कारों को प्रदर्शित किया था. अब उनकी लॉन्चिंग की तारीखें नजदीक आ चुकी हैं. यही नहीं, मारुति उनकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है. एक अनुमान के मुताबिक, मारुति की दोनों एसयूवी की बुकिंग का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं, कुछ और भी एसयूवी जो बजट में हैं, उनकी भी लॉन्चिंग कुछ समय के भीतर ही होने वाली है, इसमें एक एमजी की एक ईवी एसयूवी भी शामिल है. जानें, आने वाले समय की कुछ खास कारें...

मारुति फ्रॉन्क्स ( Maruti FRONX ) : मारुति सुजूकी ने फ्रॉन्क्स की झलक ऑटो एक्सपो में दिखाई थी. अब 15 अप्रैल को इस एसयूवी कार को लॉन्च किया जा रहा है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 8 लाख से शुरु हो रही है. इसे इस सेगमेंट में सबसे दमदार एसयूवी माना जा रहा है. इसे कई वर्जन में रिलीज किया जा रहा है. मारुति सुजूकी को 25 हजार से ज्यादा फ्रॉन्क्स की बुकिंग मिल चुकी है. वो इसे अपने नेक्सा सप्लाई चेन के माध्यम से लॉन्च करने वाली है.

एमजी कॉमेट ईवी ( MG Comet EV ) : इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कैटिगिरी में एमसी कॉमेट काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. एमजी कॉमेट की शुरुआती कीमत 9 लाख हो सकती है. जो वर्जन के साथ बढ़ते जाएंगे. कॉमेट को भी 15 अप्रैल के आसपास लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस ( Mahindra Bolero Neo Plus ) : महिंद्रा की सबसे कामयाब एसयूवी में से एक बोलेरो का नया वर्जन नियो प्लस आ रहा है. नियो प्लस की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है. बोलेरो को अपने सेगमेंट की बेहद किफायती और शानदार एसयूवी माना जाता है. इसलिए महिंद्रा ने इसमें कुछ अपडेट बी दिये हैं. नियो प्लस की लॉन्चिंग 5 मई के आसपास हो सकती है.

मारुति जिमनी ( Maruti Jimny ) : कभी भारत की सड़कों पर मारुति जिप्सी का राज था. ये स्टेटस सिंबल की तरह थी. कुछ इसी सोच के साथ मारुति भारतीय बाजार में जिमनी के नाम से आ रही है, जिसके कई फीचर जिप्सी से मिलते जुलते हैं. इसकी भी एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है. माना जा रहा है कि ये 15 मई तक लॉन्च हो सकती है. जिमनी की शुरुआती कीमत 12.70 लाख से शुरू हो रही है. 

HIGHLIGHTS

  • कारों की खपत के मामले में टॉप 3 देशों में भारत
  • एसयूवी कारों का मार्केट तेजी से बढ़ रहा
  • एडवांस बुकिंग में आगे निकली फ्रॉन्क्स और जिमनी
एसयूवी SUVs maruti jimny Maruti FRONX Jimny MG EV Mahindra Bolero इलेक्ट्रिक कार
Advertisment
Advertisment