देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) इंडिया की दिक्कत बढ़ती जा रही है. मारूति सुजूकी ने वाहन उद्योग में जारी सुस्ती के मद्देनजर जुलाई महीने में उत्पादन में 25.15 फीसदी की कटौती की है. यह लगातार छठवां महीना है जब कंपनी ने उत्पादन घटाया है. मारूति सुजूकी इंडिया (MSI) ने बॉम्बे शेयर बाजार को बताया कि उसने जुलाई 2019 में 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया है.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में महिंद्रा की बड़ी योजना, 3 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी
क्या हैं आंकड़ें
एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,78,533 इकाइयों का उत्पादन किया था. पिछले महीने 1,30,541 यात्री वाहनों का उत्पादन किया गया. जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 1,75,456 इकाइयों पर था. इस दौरान, 25.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर समेत छोटी और कॉम्पैक्ट श्रेणी में जुलाई 2019 में उत्पादन 25 फीसदी घटकर 95,733 वाहनों पर रहा.
यह भी पढ़ें: सस्ती हो गईं इलेक्ट्रिक कारें, ग्राहकों को मिल रहा बड़ा फायदा
जिप्सी, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहन का उत्पादन 21.26 फीसदी घटकर 19,464 इकाइयों पर रहा. इस दौरान, माध्यम आकार की सेडान सियाज का उत्पादन 7,115 इकाइयों से घटकर 3,497 इकाइयों पर आ गया. वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी घटकर 3,077 इकाइयों से 2,724 वाहनों पर आ गया.
यह भी पढ़ें: PNB ने गरीब खाताधारकों को लेकर उठाया ये बड़ा कदम
मारूति सुजूकी की बिक्री 33 फीसदी घटी
मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 फीसदी गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आ गई है. कंपनी के बयान के मुताबिक पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,64,369 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 फीसदी गिरकर 98,210 यूनिट्स दर्ज की गई है. (इनपुट PTI)