Advertisment

मारूति ने खराब फ्यूल पंप को ठीक करने के लिए 1.35 लाख कारें वापस मंगाई, कहीं आपकी कार भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं

मारूति सुजूकी ने 15 नवंबर 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच विनिर्मित वैगन-आर (एक लीटर) और 8 जनवरी 2019 से लेकर 4 नवंबर 2019 के बीच विनिर्मित बलेनो (पेट्रोल) कारों को वापस मंगाया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Maruti Suzuki India-MSI

मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India-MSI) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India-MSI) ने बुधवार को कहा कि खराब ईंधन पंप की जांच और बदलने के लिये उसने 1,34,885 बैगन- आर (Maruti WagonR) और बलेनो (Maruti Baleno) मॉडल की कारें वापस मंगाई हैं. एमएसआई ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है वह स्वैच्छिक तौर पर यह काम कर रही है. उसने 15 नवंबर 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच विनिर्मित वैगन-आर (एक लीटर) और 8 जनवरी 2019 से लेकर 4 नवंबर 2019 के बीच विनिर्मित बलेनो (पेट्रोल) कारों को वापस मंगाया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों के लिए कही ये डराने वाली बात

उसने कहा है कि इस वापसी में कंपनी के दोनों तरह के 1,34,885 वाहन वापस आ सकते हैं. वाहन कंपनी ने कहा कि कंपनी की इस पहल से वैगन-आर की 56,663 इकाइयों और बलेनो की 78,222 इकाइयों में ईंधन पंप खराब होने का मामला हो सकता है. इसमें खराब हिस्से को बिना किसी शुल्क के बदला जायेगा. सूचना में कहा गया है कि आने वाले दिनों में इस वापसी अभियान के तहत संबंधित वाहन के मालिक को कंपनी के प्राधिकृत डीलर द्वारा संपर्क किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है टेस्ला मॉडल 3, आप भी खरीद सकते हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार

यात्री वाहनों की बिक्री पहली तिमाही में 78 प्रतिशत घटी, लगातार नौवीं तिमाही गिरावट: सियाम
कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित बाजार में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल- जून 2020) में यात्री वाहनों की बिक्री 78.43 प्रतिशत घटी है. यह लगातार नौवीं तिमाही रही है जब वाहन बिक्री घटी है. वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने यह जानकारी देते हुये कहा पिछले 20 साल में उद्योग में मंदी का यह सबसे लंबा दौर है। सियाम के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 84.81 प्रतिशत की गिरावट आई है. वाणिज्यिक वाहनों के मामले में गिरावट की यह लगातार पांचवीं तिमाही रही है. इस वर्ग में भी पिछले 15 साल में इतनी लंबी सुस्ती कभी नहीं देखी गई.

यह भी पढ़ें: MG Motor India ने भारत में लांच की MG Hector Family - Hector Plus, जानें कीमत और फीचर

वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल- जून 2020) में यात्री वाहनों की बिक्री 1,53,734 इकाई रही है जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,12,684 इकाई रही थी. इससे पहले पिछले 20 साल के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला पाच तिमाहियों का 2013- 14 और 2014- 15 के बीच तथा 2000- 01 से 2001- 2002 के बीच रहा था. इसी प्रकार वाणिज्यिक वाहनों के मामले में पहली तिमाही के दौरान बिक्री 31,636 इकाई रही है जो कि एक साल पहले इसी अवध्णि में 2,08,310 इकाई रही थी. इससे पहले 2013- 14 से लेकर 2014- 15 के दौरान लगातार आठ तिमाहियों में बिक्री में गिरावट रही.

Maruti Suzuki Maruti Suzuki India Maruti Latest Auto News Maruti WagonR Maruti Baleno WagonR Recall
Advertisment
Advertisment