Advertisment

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) को लगा बड़ा झटका, 33 फीसदी घटी बिक्री

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 फीसदी गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आ गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) को लगा बड़ा झटका, 33 फीसदी घटी बिक्री

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) - फाइल फोटो

Advertisment

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 फीसदी गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आ गई है. कंपनी के बयान के मुताबिक पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,64,369 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 फीसदी गिरकर 98,210 यूनिट्स दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार पर चीन की नजर, Huaihai-KSL Cleantech करेंगे 200 करोड़ का निवेश

मिनी कारों की बिक्री करीब 69 फीसदी गिरी
इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 37,710 यूनिट्स की तुलना में 69.30 फीसदी गिरकर 11,577 यूनिट्स पर आ गई. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 यूनिट्स से 22.70 फीसदी गिरकर 57,512 यूनिट्स दर्ज की गई है. मिड सेग्मेंट के सेडान वाहन सियाज की बिक्री पिछले साल के 48 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 2,397 यूनिट्स पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने Ertiga का ये वैरिएंट किया लॉन्च, जानें क्या है खास

विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 फीसदी गिरकर 15,178 यूनिट्स पर आ गई है. इस दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट पिछले साल के 10,219 वाहनों के मुकाबले 9.40 फीसदी गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया है.

बजाज ऑटो की बिक्री भी 5 फीसदी घटी
जुलाई के दौरान बजाज ऑटो की कुल बिक्री भी 5 फीसदी घटकर 3,81,530 वाहन दर्ज की गई है. कंपनी के मुताबिक पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 4,00,343 वाहनों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री पिछले साल के 2,37,511 वाहनों की तुलना में 13 फीसदी गिरकर 2,05,470 वाहन दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! अगस्त में ये 5 शानदार कारें होंगी लॉन्च, पढ़ें पूरी जानकारी

बजाज ऑटो के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,32,680 यूनिट्स से तीन फीसदी गिरकर 3,22,210 यूनिट्स पर आ गई है. कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 67,663 यूनिट्स से 12 प्रतिशत गिरकर 59,320 यूनिट्स पर आ गई है. इस दौरान एक्सपोर्ट पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया है. (इनपुट पीटीआई)

HIGHLIGHTS

  • जुलाई में Maruti Suzuki की बिक्री 33.50 फीसदी गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर पहुंची
  • मिनी कारों की बिक्री 37,710 यूनिट्स की तुलना में 69.30 फीसदी गिरकर 11,577 यूनिट्स पर आई
  • मारूति का एक्सपोर्ट 10,219 वाहनों के मुकाबले 9.40 फीसदी गिरकर 9,258 वाहनों पर आया
Maruti Suzuki Maruti Maruti Suzuki Dzire Latest Business News In Hindi Maruti Car Sales
Advertisment
Advertisment
Advertisment