अगर आप मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki India-MSI) की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया पहली जनवरी (1 Jan 2021) से कीमत बढ़ाएगी. मारूति ने कहा है कि बढ़ती लागत के प्रतिकूल असर को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पिछले साल विभिन्न तरह की विनिर्माण लागत बढ़ने की वजह से कंपनी के वाहनों की कीमत पर विपरीत असर पड़ा है, इसलिए कंपनी ने इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों को स्थानांतरित करने का निर्णय किया है.
यह भी पढ़ें: त्यौहारी मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी: फाडा
कंपनी ने कहा कि इसलिए वह एक जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करेगी. कंपनी की ओर से कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब वह लॉकडाउन से पैदा हुई परेशानियों से उबर रही है.
नवंबर में मारूति सुजूकी का उत्पादन 6 फीसदी बढ़ा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया का नवंबर में कुल उत्पादन 5.91 प्रतिशत बढ़कर 1,50,221 इकाई हो गया. मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में कुल 1,41,834 वाहनों का उत्पादन किया था. कंपनी ने कहा कि इस दौरान यात्री वाहनों के मामले में उत्पादन पिछले साल की 1,39,084 इकाइयों की तुलना में 5.38 प्रतिशत बढ़कर 1,46,577 इकाइयों पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पॉन्स, चल रही है 9 महीने की वेटिंग
ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी कारों का उत्पादन साल भर पहले की 24,052 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 24,336 इकाई रहा. इसी तरह, वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर सहित कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन नवंबर 2019 की 78,133 इकाइयों के मुकाबले 85,118 इकाइयों पर रहा.