देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki) की बिक्री दिसंबर में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,60,226 इकाई हो गई. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 1,33,296 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री दिसंबर 2020 में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,24,375 इकाई थी.
यह भी पढ़ें: MG Motor, Tata Power के EV चार्जिंग स्टेशन से सिर्फ 50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी कार
समीक्षाधीन अवधि में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में 4.4 प्रतिशत बढ़ कर 24,927 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 23,883 इकाई थी. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई हो गई. हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर 2020 में 28.9 प्रतिशत घटकर 1,270 इकाई रह गई.
एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री दिसंबर में 88 प्रतिशत बढ़ी
कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री (Escorts Ltd) मशीनरी ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर 2020 में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 7,733 इकाई हो गई. कंपनी ने दिसंबर 2019 में ट्रैक्टर की 4,114 इकाई बेची थीं. एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया पिछले महीने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 90 प्रतिशत बढ़कर 7,230 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2019 में 3,806 इकाई थी.
यह भी पढ़ें: फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है Toyota C+pod
कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद यह पहला महीना है, जहां कंपनी ग्राहकों की मांग के अनुसार आपूर्ति कर सकती है. इससे पहले कुछ ग्राहकों को अपना पसंदीदा ट्रैक्टर ब्रांड को पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2020 में उनसे 503 ट्रैक्टर का निर्यात किया.