मारूति सुजूकी की नई स्कीम से कार खरीदारों को होगा बड़ा फायदा, आधी हो जाएगी डाउन पेमेंट

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों की बिक्री के दौरान ग्राहकों के द्वारा दिए जाने वाले डाउन पेमेंट (Down Payment) को कम करने के लिए बैंकों से समझौता कर रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मारूति सुजूकी की नई स्कीम से कार खरीदारों को होगा बड़ा फायदा, आधी हो जाएगी डाउन पेमेंट

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) की नई स्कीम से कार खरीदारों को काफी फायदा होने जा रहा है. दरअसल, कंपनी अपनी कारों की बिक्री के दौरान ग्राहकों के द्वारा दिए जाने वाले डाउन पेमेंट (Down Payment) को कम करने के लिए बैंकों से समझौता कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना अपने ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट पर कार बेचना चाह रही है.

यह भी पढ़ें: देश में खाने के तेल की अब नहीं होगी कमी, मोदी सरकार ने इस बड़ी योजना पर शुरू किया काम

पिछले कुछ वर्षों में कार की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी हुई
बता दें कि पिछले कई साल से कारों की कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. दाम बढ़ने की वजह से बैंक ग्राहकों से ज्यादा डाउन पेमेंट वसूलते थे. इन्हीं सब बातों को देखते हुए मारूति ने अब बैंकों के साथ समझौता कर रही है. कंपनी इस सुविधा के जरिए कम डाउन पेमेंट पर ग्राहकों को कार की बिक्री करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कदम के जरिए ऑटो सेक्टर में फैली मंदी से निपटना चाहती है. गौरतलब है कि मौजूदा समय में ग्राहक को कार की ऑनरोड कीमत का 20 फीसदी डाउन पेमेंट करना होता है. वहीं नई स्कीम आने के बाद डाउन पेमेंट 10 फीसदी रह जाएगी.

यह भी पढ़ें: आसमान पर पहुंचे खाने के तेल के दाम, 1 महीने में इतने बढ़ गए रेट, जानिए क्यों

दिसंबर में घट गई पैसेंजर कारों की बिक्री: सियाम

दिसंबर 2019 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. सोसाइटी ऑफ ऑटो मैन्यूफैक्चरर्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2019 महीने में पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन में 3.11 फीसद की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर में कुल 2,58, 391 पैसेंजर वेहिकल का प्रोडक्शन हुआ जबकि दिसंबर 2018 में 266686 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कारों के सेल्स में भी 8.40 फीसद की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर महीने में पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में 1.24 फीसद की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर 2019 में कुल 2,35, 786 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई जबकि 2018 दिसंबर में 2,38,753 गाड़ियों की बिक्री हुई थी.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना की लिस्ट में इन तरीकों से अपने नाम को कर सकते हैं चेक

टू व्हीलर का प्रोडक्शन जहां 6.43 फीसद घटा है वहीं सेल्स में भी 16.60% की गिरावट आई है. अप्रैल से दिसंबर 2019 तक में गाड़ियों के प्रोडक्शन में 1.41 की गिरावट आई है. ऑटो कंपनियों ने कुल 2,336711 गाड़ियों का उत्पादन किया जबकि अप्रैल नवम्बर 2018 में कुल 2,370199 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था. अप्रैल से दिसंबर 2019 तक गाड़ियों की बिक्री में 16.40 फीसद की गिरावट आई है.

Source : News Nation Bureau

Maruti Suzuki Car News Auto Sector Down Payment
Advertisment
Advertisment
Advertisment