Mercedes-Benz GLC 2023: न्यू जेनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी ने कार मार्केट में हलचल मचा दी है. तीन हफ्ते पहले ही इस कार की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. कंपनी कल यानि बुधवार को इसे देश में लॉन्च करने जा रही है. इस कार को खरीदने के लिए उपभोक्ता को 1.50 लाख रुपये की टोकन राशि देकर नई एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं. इसे ऑनलाइन स्टोर पर भी बुक किया जा सकता है. इसके दो वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं. एक है GLC 300 4Matic और दूसरी है GLC 220d 4Matic.
स्पोर्टी लुक का कोई तोड़ नहीं
न्यू जेनरेशन जीएलसी एक फ्रेश और स्पोर्टी लुक में सामने आई है. इसकी नई और स्लीक हेडलाइट्स, नई आइब्रो-स्टाइल डे-टाइम ड्राइविंग लाइटें, नए ट्राएंगुलर टेललाइट्स इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं. नए फ्रंट और रियर बंपर, चौड़ा और एंगुलर ग्रिल, नए फ्रंट डोर-माउंटेड आउटसाइड व्यू मिरर से सड़क पर दृश्यता अच्छी होती है. इसके अलॉय व्हील्स और डुअल एक्जॉस्ट टिप्स कार के ओवरऑल को बढ़ाते हैं.
इसकी बनावट खास है
नई GLC कार की लंबाई 4,716 मिमी, ऊंचाई 1,640 मिमी और चौड़ाई 2,075 मिमी है. GLC का व्हीलबेस का साइज बढ़ा है. ये बढ़कर 2,888 mm तक हो चुका है. ब्रांड ने अपने फ्रंट और रियर ट्रैक की चौड़ाई को 6 मिमी और 23 मिमी तक बढ़ाया है.
खास इंटियर में कई खूबियां
कार में इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है. इंटीरियर में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के संग 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सेटअप किया है. कार के अंदर नया स्टीयरिंग व्हील, नई सीटें, सी-क्लास से प्रेरित एयर कॉन वेट दिए गए हैं. इसमें एमबीयूएक्स ट्रैकपैड, क्यूबी होल्डर और एक वायरलेस चार्जिंग पैड रखा गया है.
क्या हैं इसके खास फीचर्स
इस कार में 360 डिग्री कैमरा, एलईडी हेडलाइट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. इसमें बर्मेस्टर सराउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, 64 कलर्स एंबिएंट लाइटिंग और मल्टी-जोन तापमान को नियंत्रित करता है. इसके साथ एयरमैटिक एयर सस्पेंशन और रियर-एक्सल स्टीयरिंग भी मौजूद है. इसमें प्रोग्रेसिव डिजिटल हेडलैंप भी शामिल हैं.
इंजन पावर और गियरबॉक्स
मर्सिडीज एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. GLC 300 में 2.0-लीटर के साथ इनलाइन चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मौजूद है. ये 5,800 rpm पर 258 PS का पावर और 2,000 rpm से 3,000 rpm के बीच 400 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.
GLC 220d में 2.0-लीटर के साथ चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट साथ मिलने वाला है. ये 3,800 rpm पर 197 PS का पावर और 1,800 rpm से 2,800 rpm के बीच 440Nm का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजनों में माइल्ड हाइब्रिड फंक्शन है. ये 23 PS और 200 Nm का बूस्ट देता है.
किन कारों से है मुकाबला
नई Mercedes-Benz GLC भारत में BMW X3 (बीएमडब्ल्यू एक्स3), Audi Q3 (ऑडी क्यू3) और Volvo XC40 (वोल्वो एक्ससी40) जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
Source : News Nation Bureau