एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 6-सीटर एसयूवी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) भारत में लांच कर दी है. Hector Plus चार वेरियंट लेवल Style, Super, Smart और Sharp में बाजार में उतारी गई है. इस SUV की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये बताई जा रही है. कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के चलते हेक्टर प्लस का लुक हेक्टर से अलग करता है. इस SUV में तीन लाइन में 6-सीट्स दी गई हैं. हाल में हुए 2020 Auto Expo (ऑटो एक्सपो) में एमजी मोटर इंडिया ने इस नई एसयूवी को प्रदर्शित भी किया था. भारत के कार बाजार में लंबे समय से इस कार का इंतजार किया जा रहा था. एमजी मोटर इंडिया (MG Moter India) की वेबसाइट से इस नई एसयूवी को 50 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : मस्क ने एक बार फिर दिए संकेत, भारत में जल्द लांच हो सकती है टेस्ला मॉडल 3
MG Hector Family - Hector Plus एमजी मोटर इंडिया के सबसे पॉपुलर एसयूवी MG Hector का स्पेशियस वर्जन है. नई SUV ज्यादा सीट के ऑप्शन के साथ आएगी. एमजी मोटर चीन की SAIC के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी है.
MG Hector Family - Hector Plus का फीचर
नई SUV में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैम्प, फ्रंट और रियर एलईडी फॉग लैम्प्स, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय वील्ह्ज, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 6-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग, 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले, पावर्ड बूट ओपनिंग, हीटेल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे.
नई एसयूवी I-Smart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें जियोफेंसिंग, फाइंड माय कार, रिमोट वीइकल कंट्रोल और वॉइस असिस्ट जैसे 55 से ज्यादा फीचर्स उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें : कार लवर्स के लिए होंडा सिविक (Honda Civic) का BS-6 डीजल वैरिएंट लॉन्च, जानिए क्या है इसकी शुरुआती कीमत
सेफ्टी की बात करें तो हेक्टर प्लस में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर उपलब्ध हैं.
एमजी हेक्टर प्लस की कीमत
इस SUV की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये बताई जा रही है. अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी शोरूम पर संपर्क करना होगा. Hector Plus तीन वेरियंट लेवल सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है. सुपर वेरियंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ, स्मार्ट वेरियंट डीजल और पेट्रोल-ऑटोमैटिक के साथ तो टॉप वेरियंट (शार्प) तीनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसका मतलब यह हुआ कि नई एसयूवी छह वर्जन में मिलेगी, जिनमें 3 डीजल, दो पेट्रोल-ऑटो और एक पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau