Advertisment

एमजी मोटर ने पेश किया प्रीमियम एसयूवी Gloster, कीमत 29 लाख रुपये से शुरू

एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि MG Gloster SUV की टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 28.98 लाख रुपये और 30.98 लाख रुपये हैं. इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 33.68 लाख रुपये, 33.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपये हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
MG Gloster SUV

एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster SUV) ( Photo Credit : MG Motor India)

Advertisment

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster SUV) को बृहस्पतिवार को बाजार में उतार दिया. एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें 28.98 लाख रुपये से 35.38 लाख रुपये के बीच हैं. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 28.98 लाख रुपये और 30.98 लाख रुपये हैं. इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 33.68 लाख रुपये, 33.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपये हैं.

यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया Maestro Edge 125 Stealth, जानें कीमत

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल में दो लीटर टर्बो पावरट्रेन, आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर दिये गये हैं. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि हमारा मानना है कि ग्लोस्टर अपने सेगमेंट में मैचलेस लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग अनुभव के दम पर एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. ग्लॉस्टर की प्रतिस्पर्धा टोयोटा के फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से होगी.

यह भी पढ़ें: Maruti और Hyundai की इन कारों के ऊपर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारत में जी310 आर, जी310 जीएस का नया संस्करण पेश किया

लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड ने बृहस्पतिवार को भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक का नया संस्करण पेश किया. कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपये और 2.85 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि 313 सीसी के इन बाइकों को बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने जर्मनी के म्यूनिख में विकसित किया है. इन्हें भारत में साझेदार कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी भारत स्टेज-छह मानक के अनुसार होसुर में स्थानीय स्तर पर बनाती है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ट्रैक्टरों के लिए नए प्रदूषण मानक की समयसीमा बढ़ाई

बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावह ने कहा कि विश्व स्तर पर बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने तेजी से बढ़ते 500 सीसी से कम वाले खंड में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के साथ अपने लिए एक अलग स्थिति बनायी है.

MG Motor India MG Gloster MG Gloster SUV mg gloster interiors एमजी मोटर इंडिया mg gloster features एमजी ग्लॉस्टर एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी Gloster SUV Gloster 2020 Gloster autonomous SUV प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर ग्लॉस्टर
Advertisment
Advertisment