सिर्फ 5 हजार जमा कर घर ला सकते हैं नई होंडा सिटी कार (Honda City), अगले महीने हो सकती है लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई होंडा सिटी (Honda City) कार का मॉडल 109mm ज्यादा लंबी, 53mm ज्यादा चौड़ी है. नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
hondacity

होंडा सिटी (Honda City)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अगले महीने यानि जुलाई में लॉन्च होने वाली नई होंडा सिटी (Honda City) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कोई भी ग्राहक इस कार की बुकिंग कंपनी की डीलरशिप के जरिए या फिर ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते हैं. कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लैटफॉर्म होंडा फ्रॉम होम (Honda From Home) के जरिए सिर्फ 5 हजार रुपये देकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के डीलरशिप के जरिए 20 हजार रुपये जमा करके इस कार की बुकिंग की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: जापान के रेस्टोरेंट में भी खुशबू बिखेरेगा उत्तर प्रदेश का ‘काला नमक चावल’

109mm ज्यादा लंबी, 53mm ज्यादा चौड़ी है नई होंडा सिटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई होंडा सिटी कार का मॉडल 109mm ज्यादा लंबी, 53mm ज्यादा चौड़ी है. ग्राहकों को इस कार में लेन वॉच असिस्ट सिस्टम के साथ वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) और ऐजल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) सेफ्टी फीचर मिलेगा. नई होंडा सिटी में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी और 32 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ होंडा कनेक्ट टेलेमैटिक्स सिस्टम, 7.0-इंच MID दिया गया है. इसके अलावा कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री बूट ओपनिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस ऐंड गो और रिमोट इंजन स्टार्ट की सुविधा भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: चीन से भारी तनाव के बीच भारतीय कपड़ा निर्यातकों ने मोदी सरकार से की ये बड़ी मांग

पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध
नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध है. इस कार के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से 121 hp की पावर और 145 Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. वहीं डीजल इंजन से 100 hp की पावर और 200 Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. नई होंडा सिटी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. साथ ही ग्राहकों को ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो हेडलैम्प्स और वाइपर्स जैसे फीचर की सुविधा भी मिलेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई होंडा सिटी कार की कीमत 11-16 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है.

Car Bike News Honda Cars India New Honda City 2020 Honda City Honda City Discount
Advertisment
Advertisment
Advertisment