Advertisment

पुरानी मर्सडीज बनी नए ज़माने की Electric व्हीकल, भारत की है पहली कनवर्टेड मर्सडीज

जानकारों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में घोषणा की थी कि 10 साल से अधिक पुरानी डीजल कारों को राष्ट्रीय राजधानी में तब तक चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि उनके इंजनों को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन से बदल नहीं दिया जाता.

author-image
Nandini Shukla
New Update
mercedes

कनवर्टेड मर्सडीज ( Photo Credit : the driven)

Advertisment

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग जहां बढ़ी है तो वहीं ग्राहक भी अब पेट्रोल डीज़ल छोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स( Electric Vehicles) के पीछे अड़ गए हैं. जानकारों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में घोषणा की थी कि 10 साल से अधिक पुरानी डीजल कारों को राष्ट्रीय राजधानी में तब तक चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि उनके इंजनों को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन से बदल नहीं दिया जाता. इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करते हुए, दिल्ली स्थित टैडपोल प्रोजेक्ट्स ने अब 19 साल पुरानी मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को ICE से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदल दिया है.

यह भी पढ़ें- जानें भारत की 10 सबसे सेफ कारों के बारें में, महिंद्रा सबसे पहले नंबर पर

कार को न केवल इलेक्ट्रिक में बदला गया है, बल्कि जीपीएस, जियो-फेंसिंग और रिमोट परफोर्मेंस असेसमेंट जैसे नए जमाने के मोबिलिटी फीचर से भी लैस किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी बैटरी पर 3 साल और EV किट पर 2 साल की वारंटी देती है. कार अभी तक केवल एसी चार्जिंग को सपोर्ट करती है और बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 5-6 घंटे का समय लेती है. कंपनी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर डीसी चार्जिंग की भी फैसिलिटी है. माना जा रहा है कि कार की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की दूरी तय करती है. साथ ही इसकी स्पीड को अपने अनुसार ग्राहक बढ़ा भी सकता है. 

यह भी पढ़ें- Mumbai में शुरू हुई Water Taxi Service, जानें कितना है किराया

Source : News Nation Bureau

Electric Vehicles Mercedes Latest Auto News latest electric vehicles trending auto newsnews trending auto news converted mercedes
Advertisment
Advertisment