इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का दिख रहा असर, वाहन बिक्री में आई भारी गिरावट

SIAM के ताजा आंकड़ों के मुताबिक लगातार नौवें महीने यानि जुलाई 2019 में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की बिक्री में करीब 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का दिख रहा असर, वाहन बिक्री में आई भारी गिरावट

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM)-Car Sales in July

Advertisment

Car Sales in July 2019: ऑटो मैन्युफैक्चरर्स के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक लगातार नौवें महीने यानि जुलाई 2019 में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की बिक्री में करीब 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री 30.98 फीसदी घटकर 2,00,790 दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल में यह आंकड़ा 2,90,931 यात्री वाहन का था. दिसंबर 2000 यानि 18 साल बाद जुलाई 2019 में पैसेंजर कारों की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दिसंबर 2000 में पैसेंजर कारों की बिक्री में 39.86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: दुनिया की इस कंपनी ने तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन घटा
जुलाई में कुल 3,10,254 पैसेंजर वेहिकल का प्रोडक्शन हुआ जबकि जुलाई 2018 में 3,71,640 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था. टू व्हीलर का प्रोडक्शन जहाँ 9.56 फीसदी जुलाई में घटा है.

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी घटी
समीक्षावधि में घरेलू बाजार में कार की बिक्री 35.95 फीसदी टूटकर 1,22,956 वाहन दर्ज की गई, जबकि जुलाई 2018 में 1,91,979 वाहन थी. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी समीक्षावधि के दौरान गिरावट देखी गई है और यह 25.71 फीसदी घटकर 56,866 वाहन दर्ज की गई, जो कि पिछले साल जुलाई में 76,545 वाहन थी. विविध श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री जुलाई में 18.71 फीसदी गिरकर 18,25,148 वाहन रही जो जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन थी. सियाम के मुताबिक सभी वाहन श्रेणियों में जुलाई में गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को लेकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का ये है बड़ा प्लान, PM नरेंद्र मोदी के सपनों को ऐसे करेंगे साकार

मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 9,33,996 इकाई रही जो जुलाई 2018 की 11,51,324 इकाई बिक्री के मुकाबले 18.88 फीसदी कम है. जुलाई में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 15,11,692 वाहन रही, जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 16.82 फीसदी अधिक यानि 18,17,406 वाहन था. (इनपुट PTI)

HIGHLIGHTS

  • जुलाई 2019 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में करीब 31 फीसदी की गिरावट
  • जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री 30.98 फीसदी घटकर 2,00,790 दर्ज की गई
  • मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री जुलाई में 18.88 फीसदी घटकर 9,33,996 इकाई
New Delhi automobile news electric vehicals SIAM Vehicles Sales
Advertisment
Advertisment
Advertisment