Advertisment

कोरोना वायरस महामारी की वजह से जून में यात्री वाहनों की बिक्री करीब 50 फीसदी घटी

सोसायटी आफ इंडियन आटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 38.56 प्रतिशत घटकर 10,13,431 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी महीने में 16,49,475 रही थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Passenger Vehicle

यात्री वाहन (Passenger Vehicle)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की बिक्री जून माह में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 49.59 प्रतिशत घटकर 1,05,617 कारों की रही. पिछले साल जून में 2,09,522 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाये गये लॉकडाउन के प्रभाव से वाहन क्षेत्र अब धीरे-धीरे बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को यह कहा. सोसायटी आफ इंडियन आटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 38.56 प्रतिशत घटकर 10,13,431 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी महीने में 16,49,475 रही थी.

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है टेस्ला मॉडल 3, आप भी खरीद सकते हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार

मोटरसाइकिल की बिक्री जून में 7,02,970 इकाई
दुपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल की बिक्री जून 2020 में 7,02,970 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में 10,84,596 मोटरसाइकिलें बेची गई थी. यह 35.19 प्रतिशत की गिरावट रही. स्कूटर बिक्री इस अवधि में 5,12,626 से घटकर 2,69,811 रह गई. यह गिरावट 47.37 प्रतिशत की रही. पिछले साल की तुलना में अप्रैल-जून तिमाही में 78.43 फीसदी कम यात्री वाहन बिके हैं. अप्रैल-जून 2019 में 712,684 वाहन बिके थे जबकि इस वर्ष की पहली तिमाही में महज 153,734 वाहन बिके हैं. पिछले साल के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही में 78.48 फीसदी कम दोपहिया वाहन बिके हैं. अप्रैल-जून 2019 में 5807593 दोपहिया वाहन बिके थे जबकि अप्रैल-जून 2020 में मात्र 1250032 ही बिके हैं.

यह भी पढ़ें: MG Motor India ने भारत में लांच की MG Hector Family - Hector Plus, जानें कीमत और फीचर

गत वर्ष के पहले तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में कुल वाहनों की बिक्री में 75.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल-जून 2019 में कुल 6,084,478 वाहनों की बिक्री हुई थी जो कि अप्रैल-जून 2020 में घटकर महज 14,91,216 वाहनों की बिक्री हुई है. कमर्शियल वाहनों की बिक्री पर भी असर पड़ा है. पिछले साल के मुकाबले अप्रैल-जून में 94.08 फीसदी कम कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई. अप्रैल-जून 2019 में 74,333 वाहन बिके थे जबकि अप्रैल-जून 2020 में महज 4403 कमर्शियल वाहनो की बिक्री हुई. अप्रैल-जून 2019 की तुलना में चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही में 63.49 फीसदी कम वाहनों के निर्यात हुए. गत वर्ष के पहले तिमाही में 1,196,039 वाहनों के निर्यात हुए थे जबकि अप्रैल-जून 2020 में सिर्फ 436,628 वाहन ही निर्यात हुए हैं. अप्रैल-जून 2019 के मुकाबले अप्रैल-जून 2020 में 79.39 फीसदी कम वाहनों का उत्पादन हुआ. गत वर्ष के पहले तिमाही में 7,213,045 वाहनों का उत्पादन हुआ था, जबकि चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही में सिर्फ 1,486,594 का ही उत्पादन हो पाया था.

covid-19 coronavirus Coronavirus Epidemic Auto Sector Vehicle Sales Passengers Vehicle Sales Domestic Passenger Vehicle SIAM
Advertisment
Advertisment