Advertisment

मार्च 2021 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में उछाल: सियाम

पिछले महीने पैसेंजर कारों की बिक्री 2,90,939 यूनिट रही, जिसमें मार्च 2020 में बिके 1,35,196 वाहनों के मुकाबले साल-दर-साल के आधार पर काफी बड़ा इजाफा देखने को मिला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मार्च 2021 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में उछाल: सियाम

मार्च 2021 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में उछाल: सियाम( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

बेस इफेक्ट के साथ ही कम ब्याज दरों और पेंट-अप की मांग के कारण मार्च 2021 में घरेलू पैसेंजर वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल और क्रमिक आधार पर तेजी दर्ज की गई है. पिछले महीने पैसेंजर कारों की बिक्री 2,90,939 यूनिट रही, जिसमें मार्च 2020 में बिके 1,35,196 वाहनों के मुकाबले साल-दर-साल के आधार पर काफी बड़ा इजाफा देखने को मिला है. फरवरी 2021 में कारों के उप-खंडों, उपयोगिता वाहनों और वैन सहित 281,380 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं 2020 की समान अवधि में घरेलू बाजार में कुल 156,985 यात्री कारें बेची गईं थी. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (Society Of Indian Automobile Manufacturers-SIAM) की ओर से मार्च 2021 में ऑटो जगत की बिक्री के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. 

यह भी पढ़ें: E-Challan हुआ या नहीं ऐसे करें पता, Online पेमेंट और शिकायत भी कर सकते हैं

पिछले साल मार्च के मुकाबले मार्च 2021 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़कर 122,350 तक पहुंची
सियाम ने कहा कि डेटा में टाटा मोटर्स जैसे कुछ प्रमुख दिग्गजों के बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं. मार्च 2021 में पिछले साल इसी महीने की तुलना में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़कर 122,350 तक पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2020-21 से तुलना करें तो पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 2.24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. यहां ऑटो जगत ने अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच कुछ 27,11,457 पैसेंजर वाहन बेचे, जो संख्या पिछले वित्त वर्ष में 27,73,519 वाहन थी.

मार्च 2021 में भारतीय मार्केट में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन: FADA
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने मार्च महीने की बिक्री की रिपोर्ट को जारी कर दिया है. फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में भारतीय मार्केट में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं पिछले साल मार्च के दौरान 23,11,687 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में वाहनों की बिक्री में 28.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं फरवरी 2021 के मुकाबले मार्च में वाहनों की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. फरवरी 2021 के दौरान 14,99,036 वाहनों की बिक्री देखने को मिली थी. -इनपुट आईएएनएस

HIGHLIGHTS

  • फरवरी 2021 में कारों के उप-खंडों, उपयोगिता वाहनों और वैन सहित 281,380 यूनिट्स की बिक्री 
  • वित्त वर्ष 2020-21 से तुलना करें तो पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 2.24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई
Auto Sector Domestic Passenger Vehicles Car Sales Car Sales Report Society Of Indian Automobile Manufacturers Domestic Passenger Vehicle SIAM
Advertisment
Advertisment
Advertisment