सेमीकंडक्टर की किल्लत का असर, यात्री वाहनों की बिक्री लुढ़की

सियाम का कहना है कि जनवरी महीने में 1,26,693 यात्री कारों की सप्लाई हुई थी, जो कि एक साल पहले जनवरी में 1,53,244 इकाई सप्लाई हुई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Passenger Vehicles

Passenger Vehicles( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) के निकाय सियाम (Society of Indian Automobile Manufacturers-SIAM) का कहना है कि सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कमी की वजह से उत्पादन प्रभावित होने से जनवरी महीने में कारखानों से यात्री गाड़ियों की सप्लाई में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2022 में कुल यात्री वाहनों (Passenger Vehicles Sales) की थोक बिक्री 2,54,287 इकाई दर्ज की गई थी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,76,554 इकाई था.

यह भी पढ़ें: Tata की 6 लाख रुपये से कम कीमत की इस कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

यात्री कारों की सप्लाई घटी
सियाम का कहना है कि जनवरी महीने में 1,26,693 यात्री कारों की सप्लाई हुई थी, जो कि एक साल पहले जनवरी में 1,53,244 इकाई सप्लाई हुई थी. जनवरी 2022 में वैन की सप्लाई घटकर 10,632 रह गई है, जो कि जनवरी 2021 में 11,816 इकाई दर्ज की गई थी. हालांकि पिछले महीने यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,16,962 इकाई हो गई है, जबकि जनवरी 2021 में बिक्री 1,11,494 इकाई थी. जनवरी 2022 में दोपहिया वाहनों की सप्लाई 21 फीसदी घटकर 11,28,293 इकाई रह गई है. एक साल पहले जनवरी में 14,29,928 दोपहिया वाहनों की सप्लाई हुई थी.

पिछले महीने तीन पहिया वाहनों की थोक बिक्री घटकर 24,091 इकाई दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 26,794 थी. जनवरी 2022 में कुल वाहनों की सप्लाई घटकर 14,06,672 दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल जनवरी यह आंकड़ा 17,33,276 इकाई का था.

HIGHLIGHTS

  • पिछले महीने यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,16,962 इकाई
  • जनवरी 2022 में दोपहिया वाहनों की सप्लाई 21 फीसदी घटी
Semiconductor Semiconductor Production Semiconductor Ecosystem Semiconductor Chip Passenger Vehicles Domestic Passenger Vehicles Automobile Sector सेमीकंडक्टर
Advertisment
Advertisment
Advertisment