लक्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी पॉर्श (Porsche) ने भारतीय बाजार (Indian Market) में दो लक्जरी कारों को उतार दिया है. Porsche की दोनों ही कारें डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की है. 718 स्पाइडर (Porsche 718 Spyder) और 718 केमैन जीटी4 (Porsche Cayman GT4) मॉडल उतारे हैं. इन दोनों मॉडलों की शोरूम कीमत क्रमश: 1.59 करोड़ रुपये और 1.63 करोड़ रुपये है. पॉर्श ने बयान में कहा कि इन मॉडलों में नया 420 पीएस छह सिलेंडर का इंजन लगा है.
यह भी पढ़ें: भारत में अगले साल लॉन्च होगी Volvo की XC40 Recharge, यहां जानें सभी फीचर्स
इन कारों का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. कंपनी ने कहा है कि जीटी4 पॉर्श का प्रवेश स्तर का जीटी मॉडल है. पॉर्श इंडिया के बिक्री प्रमुख अशीष कौल ने कहा कि 718 केमैन जीटी4 और 718 स्पाइडर ड्राइविंग को आनंद बनाने वाले मॉडल हैं. ये उन लोगों के लिए बेहतरीन स्पोर्ट्स वाहन हैं जो सीमाओं के पार जाकर रेसिंग करना चाहते हैं. केमैन जीटी4 की अधिकतम गति सीमा 304 किलोमीटर प्रति घंटे की है. वहीं स्पाइडर की अधिकतम रफ्तार 301 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. दोनों मॉडल 4.4 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकते है.
यह भी पढ़ें: डेटेल इंडिया, Pure EV के बाद सी के मोटर्स ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक वाहन
Porsche 718 Spyder
इस मॉडल में पावर के लिए 4-लीटर का 6-सिलेंडर वाला इंजन लगा हुआ है. इस इंजन से 7600 आरपीएम पर 420 PS की अधिकतम पावर और 5000-6800 आरपीएम पर 420 NM का पीक टॉर्क उत्पन्न होता है. यह कार प्रति घंटा 301 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ लेती है. यह कार सिर्फ 4.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे और 13.8 सेकेंड में 0-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. कंपनी ने इस कार की लंबाई 4,430 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,994 मिलीमीटर और 1,258 ऊंचाई मिलीमीटर रखी है. इस कार का वजन 1,420 किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें: Renault India ने पेश की 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर
Porsche 718 Cayman GT4
इस कार में पावर के लिए 4-लीटर का 6-सिलेंडर वाला इंजन लगा हुआ है. इस कार का इंजन 7600 आरपीएम 420 PS की अधिकतम पावर और 5000-6800 आरपीएम पर 420 NM का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. यह कार 301 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है. यह कार सिर्फ 4.2 सेकेंड में 0-600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.