Advertisment

दिसंबर में गिरी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री, सियाम ने जारी किए आंकड़े

दिसंबर 2019 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. सोसाइटी ऑफ ऑटो मैन्यूफैक्चरर्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2019 महीने में पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन में 3.11 फीसद की गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
दिसंबर में गिरी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री, सियाम ने जारी किए आंकड़े

दिसंबर में गिरी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री, सियाम ने जारी किए आंकड़े( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिसंबर 2019 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. सोसाइटी ऑफ ऑटो मैन्यूफैक्चरर्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2019 महीने में पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन में 3.11 फीसद की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर में कुल 2,58, 391 पैसेंजर वेहिकल का प्रोडक्शन हुआ जबकि दिसंबर 2018 में 266686 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था.

यह भी पढ़ेंः टाटा मोटर्स ने BS6 कारों के लिए बनाई ये खास योजना, फरवरी से करेगी शुरुआत

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कारों के सेल्स में भी 8.40 फीसद की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर महीने में पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में 1.24 फीसद की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर 2019 में कुल 2,35, 786 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई जबकि 2018 दिसंबर में 2,38,753 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. टू व्हीलर का प्रोडक्शन जहां 6.43 फीसद घटा है वहीं सेल्स में भी 16.60% की गिरावट आई है. अप्रैल से दिसंबर 2019 तक में गाड़ियों के प्रोडक्शन में 1.41 की गिरावट आई है. ऑटो कंपनियों ने कुल 2,336711 गाड़ियों का उत्पादन किया जबकि अप्रैल नवम्बर 2018 में कुल 2,370199 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था. अप्रैल से दिसंबर 2019 तक गाड़ियों की बिक्री में 16.40 फीसद की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक वाहन को अगर बढ़ावा देना है तो शुल्क घटाना जरूरी है, महिंद्रा एंड महिंद्रा का बड़ा बयान

दिसंबर महीने में कमर्शियल व्हीकल्स के प्रोडक्शन में 42.79 फीसदी की गिरावट आई. जिसमें गुड्स करियर के प्रोडक्शन में 47.67 फीसद की गिरावट आई. जबकि सेल्स में दिसंबर 2018 के मुकाबले 36.69 फीसद की गिरावट आई है. दिसंबर महीने में यूटिलिटी वीकल्स यानि एसयूवी के सेल्स में 30.02 फीसदी की बढ़ोतरी. नए एसयूवी लांच होने के कारण बिक्री में बढ़ोतरी हुई. इस दौरान 85,252 यूटिलिटी वीकल्स की हुई बिक्री जबकी दिसंबर 2018 में 65,567 यूटीलिटी वीकल्स की बिक्री हुई थी.

Source : News Nation Bureau

SIAM Car Sales Down Car Production
Advertisment
Advertisment