Skoda Auto ने उतारी अपनी पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी, एक बार चार्ज करें और 510 KM सफर कीजिए

Skoda Auto ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Enyaq iV को पेश कर दिया है. पांच वर्जन में आने वाली Skoda Enyaq में दोनों रियर या ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन शामिल है. अगले साल से कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करेगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Skoda Auto

Skoda Auto की इलेक्‍ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करें और 510 KM जाएं( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Skoda Auto ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Enyaq iV को पेश कर दिया है. पांच वर्जन में आने वाली Skoda Enyaq में दोनों रियर या ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन शामिल है. अगले साल से कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करेगी. इस इलेक्ट्रिक SUV की खासियत यह है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह SUV 510 किलोमीटर तक चलेगी. भारत में लांच होने के बाद Enyaq iV सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV होगी.

SUV का फ्रंट हिस्सा और लंबी रूफ लाइन इसे शानदार लुक देती है. इसमें लगाई गई 130 LED कार में ज्यादा इंटीरियर स्पेस देगी. Enyaq iV में दी गई एलईडी-बैकलिट ग्रिल, स्क्लपचरल लाइन्स और बड़े पहियों के साथ-साथ एक अच्छी-खासी ऊंचाई इसकी खासियत को चार चांद लगाती हैं.

यह कार लंबाई में Skoda Octavia से भी छोटी है. इसमें इल्यूमिनेटेड क्रिस्टल फेस एक एनिमेटेड कमिंग/लीविंग होम फंक्शन के साथ आता है. फुल एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स बड़े स्कोडा ग्रिल के स्ट्राइकिंग फ्रंट स्पोर्टिंग में दिए जाते हैं.

पांच वर्जन में उपलब्ध यह एसयूवी तीन रियर-व्हील ड्राइव और दो फोर-व्हील ड्राइव में आएगी. 148 hp से 306 hp तक इसका टोटल पावर आउटपुट है. RS वर्जन की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो 6.2 सेकंड में 100 किलोमीटर/घंटे तक की स्पीड पकड़ सकती है.

Skoda Enyaq iV तीन बैटरी पैक के सेट के साथ आएगी. 55kWh की बैटरी 340 किलोमीटर, 62kWh की बैटरी 390 किलोमीटर और 82kWh की बैटरी 510 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी.

Source : News Nation Bureau

automobile ऑटोमोबाइल Skoda Auto Enyaq iV Electric SUV स्‍कोडा ऑटो इन्‍याक आईवी
Advertisment
Advertisment
Advertisment