Advertisment

Affordable Car: दस लाख से कम कीमत वाली SUV कार बाजार में आई, टाटा और मारुति को देगी कड़ी टक्कर

Affordable Car: स्कोडा ने कम कीमत में बेहतरीन कार को बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कार को बेहतरीन फीचर के साथ छह कलर का दिया विकल्प दिया गया है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
skoda kylaq

skoda kylaq

Advertisment

देश में दस लाख रुपये से कम कीमत वाली नई SUV कार लॉन्च हुई है. स्कोडा ने कम कीमत में बेहतीन फीचर वाली कार को बाजार में उतारा है. स्कोडा ने काइलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी को उतारा है. भारतीय बाजार को ध्यान में रखते यह कार चार मीटर से छोटी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से आरंभ हुई है. इसकी बुकिंग दो दिसंबर, 2024 से आरंभ होगी. इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, टाटा मोटर्स और एमजी ने हाल ही में 10 लाख रुपये कम कीमत में सस्ती कारों को लॉन्च किया है. स्कोडा काइलाक का मुकाबला टाटा, मारुति, एमजी की  कारों के साथ है. 

इस एसयूवी में छह कलर का विकल्प है. यह रंग है लावा ब्लू, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट के साथ एक नया ऑलिव गोल्ड कलर ऑप्शन दिया गया है. इसकी डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. इस एसयूवी के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: US Election Results: डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी जीत पर रूस और यूक्रेन की क्या है प्रतिक्रियाएं ?

Skoda Kylaq के क्या हैं फीचर्स

काइलाक का फ्रंट और पिछला हिस्सा काफी हद तक एक जैसे है. काइलाक एक छोटी लंबाई वाली  कार है. यह एक एसयूवी की तरह दिखती है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी हैं. इंटीरियर के तौर पर अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और छह स्पीकर वाला कैंटन साउंड सिस्टम भी दिया गया है. 

काइलाक के सभी वर्जनों में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, हेडरेस्ट और सभी सवारियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी  फीचर्स मिल सकेंगे. 

Skoda Kylaq की खासियत 

स्कोडा काइलाक की लंबाई 3.95 मीटर और व्हीलबेस 2.56 मीटर है. इसके साथ 189mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है. बूट कैपेसिटी 446 लीटर है. सीटें करने के बाद बूट स्पेस 1,265 लीटर हो जाता है.
काइलाक को स्कोडा के 1.0 लीटर TSI पेट्रोल की पावर के साथ बाजार में उतारा गया है. यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लोगों को मिल पाएगी. 

बीते एक दशक में स्कोडा ने पहली बार काफी सस्ती कीमत पर 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार लॉच की है. टियर 3 और टियर 4 बाजारों में यह कार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. 

जानें किन कारों से है मुकाबला 

टाटा ने हाल ही में 10 लाख रुपये से कम कीमत पर टाटा कर्व को लॉन्च किया है. कर्व की एक्स-शोरूम की कीमत 9.99 लाख रुपये से आरंभ है. इस साथ हाल में लॉन्च हुई एमजी विंडसर ईवी भी 10 लाख रुपये सस्ती है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये तक लगाई गई है. स्कोडा काइलाक का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स,  मारुति ब्रेजा और टोयोटा टेजर से बताया जा रहा है. 

newsnation Affordable Cars Newsnationlatestnews Skoda Skoda Auto SKODA Auto India Skoda Ambition
Advertisment
Advertisment