Advertisment

भारत में लॉन्च हुई Skoda Rapid Rider, यहां जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी Details

स्कोडा ऑटो इंडिया ने मंगलवार को Rapid Rider लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत में लॉन्च हुई Skoda Rapid Rider, यहां जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी Details

भारत में लॉन्च हुई Skoda Rapid Rider (फोटो-Skoda ऑफिशियस साइट)

Advertisment

स्कोडा ऑटो इंडिया ने मंगलवार को Rapid Rider लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गई है. रैपिड राइडर कैंडी व्हाइट और कॉर्बन स्टील इन दो कलर ऑप्शन में देश भर के सभी अधिकृत स्कोडा ऑटो डीलरशिप में मिलेगी. नया स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन, सेडान के बेस एक्टिव ट्रिम पर बेस्ड है. 

ये भी पढ़ें: जून के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 4.6 फीसदी घटी, FADA का बयान

नई स्कोडा रैपिड राइडर 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आई है. ये कार 1.6 लीटर का MPI पेट्रोल मोटर 103 bhp का पावर और 153Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं भारत में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी Ciaz, Hyundai Verna, Honda City से होगी.

Rapid Rider लिमिटेड एडिशन के फीचर्स

  • ड्यूल एयरबैग्स
  • ABS
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • एंटी ग्लेयर IRVM
  • रफ रोड पैकेज 
  • रियर विंडस्क्रीन डीफॉगर
  •  हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट
  • इंजन इम्मोबिलाइजर

बता दें कि कंपनी Rapid Rider कार के साथ 4 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी (सभी स्कोडा कारों में यह स्टैंडर्ड है) ऑफर दे रही है. साथ इसमें वॉरंटी के साथ रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल है.

और पढ़ें: कम बजट में जल्द आएगी मारुति और टाटा की इलेक्ट्रिक कारें, कीमत होगी सिर्फ इतने से शुरू

इसके साथ ग्राहक चाहे तो स्कोडा शील्ड प्लस ऑफर भी हासिल कर सकते हैं, जो कि वॉरंटी को बढ़ाकर 6 साल कर देता है. इसमें मोटर इंश्योरेंस, रोड साइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वॉरंटी भी शामिल है.

Skoda skoda rapid rider edition skoda rapid rider edition launch rapid ride skoda sedan
Advertisment
Advertisment
Advertisment