Advertisment

Coronavirus (Covid-19): सियाम ने ऑटो सेक्टर (Auto Sector) के लिए मोदी सरकार (Modi Government) से की ये बड़ी मांग

Coronavirus (Covid-19): सियाम ने लोगों को प्रोत्साहन देकर पुराने वाहनों को कबाड़ में देने की नीति को अमल में लाने के लिए भी कहा. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने वाहन क्षेत्र को भी मदद पहुंचाने के लिए कदम उठाने की बात कही.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
cars

Coronavirus (Covid-19): कारें (Cars)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (Society of Indian Automobile Manufacturers-SIAM) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संकट के बीच वाहन क्षेत्र की स्थिति सुधारने के लिए सरकार से वाहनों पर माल एवं सेवा कर (GST) की दर में अस्थायी रूप से कटौती की मांग की है. साथ ही सियाम ने जल्द से जल्द लोगों को प्रोत्साहन देकर पुराने वाहनों को कबाड़ में देने की नीति को अमल में लाने के लिए भी कहा. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने वाहन क्षेत्र को भी मदद पहुंचाने के लिए कदम उठाने की बात कही.

यह भी पढ़ें: Covid-19: किसानों के लिए खुशखबरी, मोबाइल ऐप 'किसान रथ' से आसान होगी कृषि उत्पादों की आवाजाही

कोरोना वायरस संकट का वाहन उद्योग पर भारी दबाव
उसकी ओर से यह बयान रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के प्रणाली में नकदी डालने के उपाय कर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी-NBFC) और लघु एवं मझोले उपक्रमों को राहत पहुंचाने के बीच आया है. सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि कोरोना वायरस संकट ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और वाहन उद्योग पर भारी दबाव डाला है. ऐसे में क्षेत्र के लिए मांग में सुधार और वित्तीय मदद के उपाय करना जरूरी है. वढेरा ने उम्मीद जताई कि वाहन ऋण की ब्याज दरों में कमी आएगी ताकि ग्राहकों को लाभ मिल सके। सरकार को जीएसटी दर को अस्थायी तौर पर कम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Covid-19: अतिरिक्त आर्थिक राहत पैकेज जारी करेगा भारत, निर्मला सीतारमण का बयान

उसे सभी श्रेणियों के वाहन, वाहन कलपुर्जों इत्यादि के लिए इसे 10 प्रतिशत कर देना चाहिए. मौजूदा वक्त में अलग-अलग श्रेणी के वाहनों पर जीएसटी की भिन्न दरें लगती हैं. इसके अलावा सियाम ने लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए वाहन की कबाड़ नीति लाने की मांग की है. यह प्रोत्साहन उन्हें जीएसटी, चुंगी कर या पंजीकरण शुल्क में छूट के तौर पर दिया जा सकता है. वढेरा ने सरकार से राज्यों को डीजल और सीएनजी बस की खरीद के लिए भी कोष जारी करने को कहा. यह फेम-2 योजना से अलग होना चाहिए जो इलेक्ट्रिक बसों के लिए लागू है.

covid-19 corona-virus coronavirus Indian economy Reserve Bank GST Coronavirus Lockdown SIAM
Advertisment
Advertisment