Advertisment

सोनालिका ने लॉन्च किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ‘टाइगर’, जानें कीमत

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह ई-ट्रैक्टर 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है और दो टन की ट्रॉली के साथ चलते हुए आठ घंटे का बैटरी बैकअप देता है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
sonalika1

सोनालिका टाइगर( Photo Credit : Sonalika)

Advertisment

सोनालिका ट्रैक्टर ने बुधवार को देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ‘टाइगर’ पेश किया, जो 25.5 किलोवाट की बैटरी से चलता है और डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी संचालन लागत बहुत कम है. इस ट्रैक्टर की शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. कंपनी ने अपने ई-ट्रैक्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Apple के CEO ने Tesla को खरीदने में नहीं दिखाई थी कोई दिलचस्पी: Elon Musk

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह ई-ट्रैक्टर 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है और दो टन की ट्रॉली के साथ चलते हुए आठ घंटे का बैटरी बैकअप देता है. सोनालिका इसके साथ एक फास्ट चार्जिंग प्रणाली भी दे रही है, जिसकी मदद से इसे केवल चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 2020 में Hero Splendor के सिर बंधा नंबर वन का ताज, देखें टॉप 10 बाइक की लिस्ट

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक से भारतीय किसानों की पैदावार बढ़ने के साथ ही मुनाफा भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि टाइगर इलेक्ट्रिक के पास वही वैश्विक तकनीक है, जो यूरोपीय और अमेरिकी किसानों को मिलती है.

Source : Bhasha

AUTO Electric tractor Sonalika Electric Tractor Sonalika Sonalika Tractor
Advertisment
Advertisment