Sunroof Car Under 10 lakh: इन दिनों सनरूफ वाली कार का ट्रेंड लौट आया है. हर किसी को चाहिए कि कार फिकी ना हो, उसमें सनरूफ फीचर तो मिलना ही चाहिए. यही वजह है बाजार में मौजूद पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनियां अब इस फीचर को मॉडल में एड करने कर रही हैं ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके. अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहें तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस आर्टिकल में बेहतरीन सनरूफ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत भी दूसरी कारों के मुकाबले कुछ कम है.
Hyundai Venue
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपने कार मॉडस वेन्यू (Hyundai Venue) में सनरूफ का फीचर देती है. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)एक सब कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है. कार (Hyundai Venue) की कीमत की बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 7.92 लाख रुपये है. गाड़ी (Hyundai Venue) में कई इंजन ऑप्शन भी जोड़ा गया है.
Tata Nexon
टाटा मोटर्स की नेक्सॉन (Tata Nexon) में सनरूफ का फीचर मिलता है. कीमत की बात करें तो इसका (Tata Nexon) एक्स शोरूम प्राइस 7.98 लाख रुपये है. टाटा की इस एसयूवी कार (Tata Nexon) को देश की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है. 10 लाख रुपये से कम बजट में सनरूफ फीचर के साथ आने वाली टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) पहली कार है. कार (Tata Nexon) में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. ग्राहकों के सफर को खास बनाने के लिए इसमें लॉन्ग ड्राइव का भी विकल्प मिलता है.
ये भी पढ़ेंः देखिए सबसे सस्ते और धांसू फीचर्स के साथ ये 3 स्कूटर्स, मिलेगा LED और टच स्क्रीन
Honda Jazz
कार निर्माता कंपनी होंडा अपने मॉडल जैज़ (Honda Jazz) को सनरूफ फीचर के साथ पेश करती है. कार (Honda Jazz) की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी गई है. इसकी (Honda Jazz) एक्स शोरूम कीमत 8.52 लाख रुपये है. कंपनी का ये मॉडल (Honda Jazz) एक हैचबैक कार है.
इसके अलावा लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपने एसयूवी मॉडल विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) को इसी महीने लॉन्च करने जा रही है. विटारा ब्रेजा के नए अवतार में भी सनरूफ का फीचर दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- सनरूफ का फीचर सबसे पहले टाटा नेक्सॉन में पेश किया गया था
- बाजार में मारुति सुजुकी का नया मॉडल विटारा ब्रेजा भी आ रहा है
- होंडा, ह्युंडाई जैसी पॉपुलर कंपनियों के मॉडल भी बाजार में मौजूद