Advertisment

ज्यादा नहीं बस इतने बजट में फिट बैठेंगी सनरूफ वाली कारें, यहां देखें लिस्ट

क्या आप भी सोच रहे हैं कि आपके पास सनरूफ वाली कार खरीदने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है, तो हम आपको शानदार बजट में सनरूफ कारों की एक लिस्ट देने जा रहे हैं, जो आपके बजट में फिट बैठेंगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
four sunroof car in 10 lakhs

सनरूफ कार फीचर्स( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

आजकल सनरूफ कारों का चलन काफी बढ़ गया है. जब कोई ग्राहक कार खरीदने शोरूम में जाता है तो सबसे पहले वह सनरूफ वाले कारों का मोलभाव करता है. ऐसे में कई ग्राहक महंगी होने के कारण सनरूफ वाली कार नहीं खरीद पाते हैं. ऐसा नहीं है कि कार खरीदने से पहले उसके फीचर्स नहीं देखते हैं. कार खरीदते समय फीचर्स और इंजन देखते हैं, लेकिन इधर एक-दो साल से सनरूफ का चलन ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में आम लोगों को भी मन करता है कि सनरूफ वाली कार खरीदें.

Advertisment

अगर अब आप सोच रहे हैं कि आप सनरूफ कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कम बजट वाली सनरूफ वाली कार बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में फिट बैठेगी. दरअसल, पहले सनरूफ कारें काफी महंगी होती थीं इसलिए आम ग्राहक इन्हें नहीं खरीद पाता था। लेकिन समय बदला, कंपनियों ने लोगों की डिमांड को समझा और सनरूफ वाली कारें बाजार में ले आईं.

1. Tata Nexon- अगर आप टाटा मोटर्स की कोई कार देखना चाहते हैं तो आपको Tata Nexon मिल जाएगी। इस कार की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा मोटर्स की यह कार स्मार्ट एस पेट्रोल सिंगल पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है.

publive-image

Advertisment

2. kia sonet htk- अगर आप सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो किआ की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी kia sonet htk जो प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है. कार के कलर की बात करें तो यह काफी आकर्षक है. इस कार की कीमत 9.40 लाख रुपये से शुरू होती है.

publive-image

3. MG Astor- वहीं, अगर आप किआ या टाटा की कार नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप MG Astor खरीद सकते हैं। इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. इस कार की कीमत करीब 9.98 लाख रुपये आती है। इसमें आपको एआई असिस्टेंट और 14 ऑटोनॉमस लेवल 2 मिलेंगे.

Advertisment

publive-image

4. Citroen c3 Aircross- ये कार एकदम सबसे अलग है. अगर आप इस खरीदने जाते हैं तो ये आपको 9.99 लाख रुपये से शुरुआत होगी. इस कार में कई शानदार फीचर्स है, जैस कि सबसे बड़ी चीज ये कार 17.5 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है. ये कार 5+2 सीटिंग लेआउट के साथ है. 

publive-image

Advertisment

ये भी पढ़ें- गर्मियों में यूं रखें अपनी कार का ख्याल, इन 3 टिप्स को करें फोलो

Source : News Nation Bureau

Low Budget Sunroof Cars Ten Lakh Budget Sunroof Car Cheapest Sunroof Cars Sunroof Car Under 10 lakh Sunroof Car
Advertisment
Advertisment