टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बहुप्रतीक्षित कार टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) की लॉन्चिंग आगे बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 6 सीटर एसयूवी टाटा ग्रेविटास को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है. टाटा मोटर्स की ओर मिली जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रेविटास कंपनी की दूसरी ऐसी कार है जिसे ओमेगा ढांचे (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस) पर बनाया गया है. टाटा मोटर्स ने ओमेगा ढांचे के लिए लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रेविटास की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp ने नए साल से दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान
ग्रेविटास में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में प्रदर्शन के मामले में ग्रेविटास एक अंतर्राष्ट्रीय मानक तय करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SUV ग्रेविटास में फ्रंट एंड स्टाइलिंग, मकैनिकल्स और रियर पैसेंजर्स को ज्यादा हेडरूम जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रेविटास की लंबाई 63mm और ऊंचाई 80mm है. इसके अलावा इस कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) भी दिया गया है. ग्रेविटास में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस एंट्री, ड्राइव मोड और पुश बटन स्टार्ट की सुविधा भी दी गई है. जानकारों का कहना है कि टाटा ग्रेविटास की टक्कर नई महिंद्रा XUV500, हुंडई क्रेटा 7 सीटर और स्कोडा विजन इन से हो सकती है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से वाहन उद्योग को रोजाना 2,300 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
नई महिंद्रा XUV500, हुंडई क्रेटा 7 सीटर, स्कोडा विजन इन से है टक्कर
महिंद्रा XUV500 को 2.0 पेट्रोल इंजन आर 2.2लीटर एमहॉक डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. इस कार का पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसके अलावा डीजल इंजन 180bhp की पावर उत्पन्न करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है. वहीं हुंडई मोटर्स सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta का 7 सीटर वर्जन 2021 में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Audi अगले महीने पेश करेगी नई A4, नई Hyundai i20 को जबर्दस्त रिस्पॉन्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई क्रेटा में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. नई क्रेटा की शुरुआती कीमत 9.82 लाख रुपये हो सकती है. स्कोडा इंडिया भी अगले साल अप्रैल से जून के दौरान मिड साइज एसयूवी स्कोडा विजन इन को लॉन्च कर सकती है. स्कोडा विजन इन की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये हो सकती है.