भारत में फिलहाल काफी कम इलेक्ट्रिक कारें हैं, जिनमें ज्यादातर एसयूवी सेगमेंट की हैं. इन इलेक्ट्रिक कारों में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी की ही बादशाहत है. उसके बाद टाटा की ही इलेक्ट्रिक सिडैन टाटा टिगोर ईवी भी लॉन्च के बाद से धमाल मचा रही है. बाद बाकी एमजी मोटर इंडिया की एमजी जेडएस ईवी, ह्यूंदै मोटर्स की कोना इलेक्ट्रिक और महिंद्रा की महिंद्रा ई-वरीटो जैसी इलेक्ट्रिक कारें हैं. Nexon EV वर्तमान में भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. Nexon EV 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो इसे सिंगल चार्जिंग पर 312 किलोमीटर की रेंज देती है.
यह कार 9.14 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसका इंजन 127 बीएचपी और 245 एनएम का टार्क जनरेट करता है. EV निर्माता के रूप में Tata Motors के उदय में Nexon EV का भारी योगदान है. इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें पावर के लिए IP-67 सर्टिफाइड 30.2 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है. यह इलेक्काट्ररि 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है.
यह भी पढ़ें: Budget 2022 : सरकार ने दी Electric Vehicle सेक्टर को एक बड़ी सौगात, किया ये बड़ा एलान
मौजूदा वक्त में यह कार सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है. इसका एक बड़ा कारण इसका प्राइस, सेफ्टी फीचर्स हैं जो ग्राहकों को खूब पसंद है.साल 2020 में नेक्सॉन ईवी की महज 2529 यूनिट बिकी थी, यानी साल 2021 में इसमें 260 फीसदी की ग्रोथ हुई। इसके बाद बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी रही, जिसकी पिछले साल कुल 2,798 यूनिट बिकी.