कंपनी ने एक बार फिर इस एसयूवी में नया फीचर जोड़ा है. टाटा मोटर्स ने सफारी के टॉप वेरिएंट XZ+ और XZA+ में वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर पेश किया है. यह सुविधा फ्रंट और सेकेंड रॉ के पैसेंजर्स के लिए होगी. अब टाटा मोटर्स ने सफारी SUV को कुछ नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है और अब नई सफारी के अगले हिस्से में ग्राहकों को वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगी. स्टैंडर्ड सफारी में ये फीचर अब पेश किया गया है, वहीं SUV के गोल्ड और डार्क एडिशन के साथ पहले से वेंटिलेटेड सीट्स दी जा रही हैं.
हालांकि यह नया फीचर सिर्फ 6-सीटर वेरिएंट्स में ही दिया जाएगा, जो कैप्टन सीट्स के साथ आता है. यहां सबसे मजेदार बात ये है कि नई सफारी में इस फीचर को जोड़ने के बाद भी कंपनी ने इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.बता दें कि Tata Safari की कीमत 14.99 लाख रुपये से 23.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. टाटा सफारी में स्लाइलिश रूफ रेल्स दिए हैं जो इस गाड़ी को और प्रीमियम लुक्स देते हैं. रुफ रेल्स पर सफारी की ब्रैंडिंग की गई है.
टाटा सफारी में टिल्ट और टेलीस्कोप एडज्सटेबल स्टीयरिंग व्हील दी गई है जो हर वेरिएंट्स में आती है. इससे राइडर्स को परफेक्ट राइडिंग पोजिशन मिलती है. टाटा सफारी डुअल फ्रंटल एयरबैग्स के साथ आता है, वहीं इसमें आपको रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मीटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नर स्टैबिलिटी और ब्रेक डिस्क वाइपिंग फीचर्स दिए गए हैं. टाटा सफारी के साथ 2-लीटर का डीजन इंजन दया गया है जो 170पीएस ताकत बनाता है, कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है जो फ्रंट व्हील ड्राइव के लिए हैं.
यह भी पढ़ें: अब Electric वाहन खरीदना हुआ और भी सस्ता, सरकार ने दिया ये Bumper Benefit
माना जा रहा है कि यह एसयूवी टाटा मोटर्स की सबसे महंगी एसयूवी होगी। फिलहाल Tata Harrier कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी है, जिसके टॉप वेरियंट की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है. भारतीय बाजार में SUV का मुकाबला सेगमेंट की महिंद्रा XUV700, MG हैक्टर प्लस और ह्यून्दे एल्कजार जैसी कारों से हो रहा है.