2024 में आ रही नई टाटा सफारी! जब से ये खबर आई है. भारतीय ऑटो जगत में हंगामा मच गया है. हर कोई इस गाड़ी की पहली झलक देखने को उतारु है. इसके फीचर्स, इंजन और डिजाइन को लेकर उत्सुक है. इसी बीच हम आपके लिए एक खुशखबरी लाए हैं. क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं टाटा सफारी के के मिड-साइकिल फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ खास खूबियां, जिसे जानकर आप शायद इसे खरीदने का मन बना लें. साथ ही बताएंगे कुछ ऐसे हिडन फीचर्स के बारे में, जिसे इससे पहले आपने नहीं सुना होगा... तो चलिए शुरू करते हैं...
दरअसल हाल ही में इंटरनेट पर सफारी 2024 की टेस्टिंग म्यूल की तस्वीरें काफी वायरल हो रही थी, जिसमें कार के डिजाइन और इंटीरियर को लेकर कई बड़े खुलासे हुए थे. इन तस्वीरों से एक चीज तो साफ है कि इस फ्लैगशिप एसयूवी का न सिर्फ बाहरी डिजाइन, बल्कि अंदरूनी हिस्सा भी कमाल का है. तो चलिए इसलिए सबसे पहले बात करते हैं, इसके इंटीरियर की...
कैसा होगा इंटीरियर
आसान शब्दों में इंटीरियर कमाल होगा, क्योंकि अगर आपको साल 2023 वाली सफारी पसंद आई थी, तो मुमकिन है कि 2024 में आ रही सफारी आपको और भी ज्यादा पसंद आए. क्योंकि टाटा मोटर्स ने इस कार के इंटीरियर में कई बड़े और आकर्षक बदलाव किए हैं. अब सफारी 2024 में बड़ी और प्रीमियम लुक वाली टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ नया सॉफ्टवेयर और नया डैशबोर्ड मिलेगा. साथ ही सेंट्रल एयर वेंट को भी री डिजाइंड किया गया है. इसके अतिरिक्त सफारी 2024 में नए गियर शिफ्टर और ड्राइव मोड सेलेक्टर के लिए नए रोटरी नॉब मिलेंगे. बता दें कि इस कार के इंटीरियर को बहुत हद तक बटनलेस बनाने की कोशिश की गई है.
तगड़ी परफॉर्मेंस
सफारी 2024 में वही पुराना 2023 वाला 2.0-लीटर वाला फिएट-सोर्स्ड डीजल इंजन मिलने की संभावना है. हालांकि इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. बता दें कि गाड़ी का इंजन 168 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
Source : News Nation Bureau