Tata Tiago EV Latest News: इलेक्ट्रिक कार के बढ़ते ट्रेंड के बीच वाहन निर्माता कंपनियां अब नई ईवी पेश करने पर काम कर रही हैं. वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की नई ईवी (Tata Tiago EV) भी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. वहीं बहुत जल्द कंपनी की इस ईवी (Tata Tiago EV) से पर्दा उठने जा रहा है. लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए टाटा मोटर्स की नई ईवी (Tata Tiago EV) कल पेश हो रही है. माना जा रहा है टाटा मोटर्स की नई ईवी सबसे सस्ती ईवी के रूप में पेश की जाएगी.
जानकारी हो कि इससे पहले टाटा मोटर्स 2 ईवी पेश कर चुकी है, वहीं अब तीसरी ईवी (Tata Tiago EV) को भी लाइनअप किया जा चुका है. ईवी अभी मार्केट में पेश नहीं हुई है हालांकि इसके फीचर्स को लेकर अलग- अलग दावे किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मॉनसून सीजन में दौड़ा रहे कार तो इन बातों का रखें ध्यान ताकि आप पर ना आए आफत की बारिश
बाजार के जानकारों की मानें तो कार में एक टचस्क्रीन इनफोइमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system) मिल सकता है. इसके अलावा ड्राइवर की सीट को भी हाइट एडजेस्टेबल (height-adjustable driver seat) बनाया गया है. इंटीरियर डिजाइन में ही कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फ्लैट बॉटम स्टीइरिंग व्हील मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः फैमिली के साथ घूमने का अंदाज होगा पहले से जुदा, आ रही हैं नई 7 सीटर कार
कंपनी की नई ईवी एक हैचबैक कार होगी, जिसमें 26 किलोवॉट का बैटरी पैक (26kWh battery pack) मिलेगा. मीडिया सूत्रों की मानें तो कार में फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिलेगा. इसके अलावा कार को 1 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर सरपट दौड़ेगी आपकी कार, इन बातों का रखें लें बस ध्यान