टेस्ला को रियायत देने पर विचार करेगी सरकार, रखी पहले यह शर्त

टेस्ला को शुल्क लाभ देने से भारत में अरबों डॉलर का निवेश करने वाली दूसरी कंपनियों को अच्छा संकेत नहीं मिलेगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Tesla

टेस्ला भारत में मांग कर रही है करों में छूट देने की.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारी उद्योग मंत्रालय ने अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला से कहा है कि वह पहले भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण शुरू करे, उसके बाद ही किसी कर रियायत पर विचार किया जा सकता है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि सरकार किसी वाहन फर्म को ऐसी रियायतें नहीं दे रही है और टेस्ला को शुल्क लाभ देने से भारत में अरबों डॉलर का निवेश करने वाली दूसरी कंपनियों को अच्छा संकेत नहीं मिलेगा. टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर आयात शुल्क में कमी की मांग की है. अमेरिकी कंपनी ने सरकार से अनुरोध किया है कि सीमा शुल्क मूल्य से इतर इलेक्ट्रिक कारों पर शुल्क को 40 प्रतिशत तक मानकीकृत किया जाए और इलेक्ट्रिक कारों पर 10 प्रतिशत का सामाजिक कल्याण अधिभार वापस लिया जाए.

एलन मस्क चाह रहे मोदी सरकार से ये रियायतें
इस समय पूरी तरह से विनिर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में आयात की जाने वाली कारों पर इंजन के आकार तथा लागत, बीमा और माल ढुलाई (सीआईएफ) के आधार पर 60 से 100 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगता है. अमेरिकी कंपनी ने सरकार से अनुरोध किया है कि सीमा शुल्क मूल्य से इतर इलेक्ट्रिक कारों पर शुल्क को 40 प्रतिशत तक मानकीकृत किया जाए और इलेक्ट्रिक कारों पर 10 प्रतिशत का सामाजिक कल्याण अधिभार वापस लिया जाए. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में ई-वाहनों पर जोर दिए जाने को देखते हुए टेस्ला के पास भारत में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का सुनहरा अवसर है.

टेस्ला के बाद टाटा मोटर्स के भी सुर मुखर
सरकारी सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार सरकार किसी वाहन फर्म को ऐसी रियायतें नहीं दे रही है और टेस्ला को शुल्क लाभ देने से भारत में अरबों डॉलर का निवेश करने वाली दूसरी कंपनियों को अच्छा संकेत नहीं मिलेगा. टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर आयात शुल्क में कमी की मांग की है. इस समय पूरी तरह से विनिर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में आयात की जाने वाली कारों पर इंजन के आकार तथा लागत, बीमा और माल ढुलाई (सीआईएफ) के आधार पर 60 से 100 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगता है. गौरतलब है कि टेस्‍ला की डिमांड के बाद टाटा मोटर्स के सुर मुखर हुए हैं. उन्‍होंने अपने बयान में कहा है कि विदेशी वाहन निर्माता कंपनि‍यों को इंपोर्ट ड्यूटी पर रियायत नहीं दी जानी चाहिए. इससे भारतीय कंपनि‍यों को नुकसान होने के साथ मेक इंडिया अभि‍यान को भी झटका लगेगा. भारतीय कंपन‍ियां काफी सस्‍ती दरों में अपनी कारों का निर्माण कर रही हैं.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने कहा रियायत की बात बाद में पहले निर्माण शुरू करे टेस्ला
  • टेस्ला की रियायतों की फेहरिस्त के बाद टाटा के भी सुर मुखर
Modi Government टेस्ला Tesla Exemptions कार निर्माण रियायत
Advertisment
Advertisment
Advertisment