Advertisment

भारत की सड़कों पर 2020 में दौड़ेगी Tesla कार : एलन मस्क

आईआईटी-मद्रास की आविष्कार हाइपरलूप टीम ने 21 जुलाई को अमेरिकी एरोस्पेस विनिर्माता एवं परिवहन कंपनी द्वारा आयोजित वैश्विक प्रतियोगिता 'स्पेस-एक्स हाइपरलूप पॉड कंपीटिशन-2019' में हिस्सा लिया था.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
भारत की सड़कों पर 2020 में दौड़ेगी Tesla कार : एलन मस्क

Tesla car

Advertisment

भारत में टेस्ला को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि अगले साल देश की सड़कों पर टेस्ला कार उतरने वाली है. एलन मस्क ने यहां टेस्ला कार उतारने की समयसीमा तय कर दी है. हाल ही में मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएमटी-मद्रास) के छात्रों से बातचीत के दौरान टेस्ला के सीईओ ने कहा कि 2020 में भारत की सड़कों पर टेस्ला कार दौड़ सकती है.

और पढ़ें: रिकॉर्ड कार उत्पादन के बावजूद टेस्ला को 40.8 करोड़ का शुद्ध घाटा

आईआईटी-मद्रास की आविष्कार हाइपरलूप टीम ने 21 जुलाई को अमेरिकी एरोस्पेस विनिर्माता एवं परिवहन कंपनी द्वारा आयोजित वैश्विक प्रतियोगिता 'स्पेस-एक्स हाइपरलूप पॉड कंपीटिशन-2019' में हिस्सा लिया था.

टीम ने मस्क से पूछा कि वह भारत में अपनी कंपनी टेस्ला को कब लाने की योजना बना रहे हैं. आईआईटी मद्रास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'इस पर मस्क ने कहा कि संभव है कि यह अगले साल होगा.'

ये भी पढ़ें: दमदार बैटरी के साथ Vivo Y90 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने भारत की योजना पर पिछले कुछ साल से ऊहापोह की स्थिति में रहे हैं और वह अगली बड़ी छलांग नहीं लगा पाए हैं. भारत के संबंध में अपनी योजना पर चुप्पी तोड़ते हुए मस्क ने ट्वीट के जरिए इस साल मार्च में कहा था कि वह 2019 या अगले साल भारत में जाना पसंद करेंगे.

Elon Musk Auto News car Tesla car Tesla
Advertisment
Advertisment
Advertisment