वाहन चालक ध्यान देंः तो क्या गाड़ियों में नहीं लगेगी अब CNG किट? ये है पूरा मामला

आईएसी ने भारत स्टेज-6 (बीएस-6) उत्सर्जन मानक वाले वाहनों को ऑटो एलपीजी और सीएनजी में बदलने संबंधी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना पर सवाल खड़े किए हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
CNG Cars

CNG Cars( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से ऑप्शनल फ्यूल विकल्पों की मांग लगातार बढ़ रही है. सीएनजी किट के साथ शानदार गाड़ियां के एक से एक विकल्प मार्केट में मिलते हैं. वाहन चालकों के पास कम प्रदूषण में एक सस्ता विकल्प सीएनजी फ्यूल पर चलने वाली गाड़िया होती हैं. ऐसे में गाड़ियों में CNG किट लगने को लेकर बड़ी खबर आ रही है. हाल ही में जारी की गई सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways of India) की वाहनों के बारे में अधिसूचना पर नई जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़ेंः Motorcycle Launch News: Ducati Scrambler Tribute 1100 PRO का छाया खुमार, ये हैं धांसू फीचर्स

दरअसल आईएसी (Indian Auto LPG Coalition) ने भारत स्टेज-6 (बीएस-6) उत्सर्जन मानक वाले वाहनों को ऑटो एलपीजी और सीएनजी में बदलने संबंधी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना पर सवाल खड़े किए हैं. मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार के बताया गया था कि बीएस-6 वाहनों को एलपीजी और सीएनजी में बदलने के लिए दुर्घटना टेस्ट और सेवा में अनुरूपता होना जरूरी है. इस अधिसूचना को आईएसी ने पूरी तरह अव्यवहारिक बताया है. आईएसी ने इस बारे में मंत्रालय को पत्र लिखकर इससे जुड़ी परेशानियों का जिक्र किया है.

यह भी पढ़ेंः 1 लाख रुपये से कम बजट में घर ले आएं ये शानदार बाइक, जानें फीचर्स

आईएसी द्वारा ने बयान जारी कर कहा कि उसने अपने पत्र में कई मुद्दों पर आपत्ति जताई है. पत्र के मुताबिक, अधिसूचना में वाहन किस्म की मंजूरी के लिए वैधता की सीमित अवधि को बनाए रखा गया है. इसके अलावा दुर्घटना परीक्षण को भी आवश्यक माना गया है. बयान में कहा गया है कि इस तरह के प्रस्तावों को आगे बढ़ाने से बाहर से व्हीकल पार्ट्स बनाने वाली रेट्रोफिटमेंट फर्मों के मुकाबले ओईएम (Original equipment manufacturer) को समान अवसर मुहैया कराने की स्थिति प्रभावित हो सकती है. आईएसी के अनुसार ये कदम सरकार के  दीर्घकालिक पर्यावरण लक्ष्य को भी बाधित करेंगे. आईएसी के अनुसार अनुमान है कि रेट्रोफिटमेंट फर्मों को हर तीन साल में रिन्यूवल कराने पर 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी. 

HIGHLIGHTS

  • आईएसी ने सरकार की अधिसूचना पर किए सवाल
  • आईएसी ने परेशानियों को पत्र लिखकर करवाया दर्ज
CNG cars CNG minstery of road transport roads and transport Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment