TOYOTA Fortuner Latest Rates: TOYOTA Fortuner के ग्राहकों को अब अपनी लोकप्रिय कार के लिए पहले से ज्यादा रुपये जेब से खर्च करने होंगे. हमने पिछली रिपोर्ट में जानकारी दी थी वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी कारों के दामों में इजाफा किया है. वहीं आज इस रिपोर्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि TOYOTA Fortuner के 8 वेरिएंट्स के दाम 4 फीसदी इजाफे के बाद कितने रहने वाले हैं. अगर आप भी अपनी पसंदीदा TOYOTA Fortuner को घर लाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर पढ़नी चाहिए ताकि कीमतों का झटका शॉरूम पहुंचने के बाद ना लगे.
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki की ये शानदार कारें करेंगी इसी साल ग्रैंड एंट्री
टोयोटा भारत के बेस मॉडल Toyota Fortuner 4X2 Manual Petrol की कीमत 31.79 लाख रुपये हो गई है.
वहीं अगर Toyota Fortuner 4X2 Automatic Petrol वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 33.38 लाख रुपये देनी होगी.
Toyota Fortuner 4X2 Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 34.29 लाख रुपये हो गई है.
टोयोटा ने Toyota Fortuner 4X2 Diesel AT वेरिएंट की कीमत 36.57 लाख रुपये कर दी है.
Toyota Fortuner 4X4 Diesel Manual वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए 37.74 लाख रुपये देने होंगे.
वहीं कीमत में इजाफे के बाद Toyota Fortuner 4X4 Diesel AT वेरिएंट की कीमत 40.03 लाख रुपये हो गयी है.
इसी तरह Toyota Fortuner Legender Automatic Diesel वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए अब 40.91 लाख रुपये देने होंगे.
Toyota Fortuner Legender 4x4 AT Diesel वेरिएंट की नई कीमत 44.63 लाख रुपये हो गई है.
HIGHLIGHTS
- टोयोटा ने हाल ही में गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है
- टोयोटा की लगभग सभी गाड़ियां अब महंगी हो गई हैं