Advertisment

Toyota ने लॉन्च की दुनिया की सबसे छोटी Electric कार, Nano को भी छोड़ा पीछे

Toyota अल्ट्रा-कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक (Electric) कार Toyota C+ Pod को इंडिविडुअल कस्टमर के लिए भी उपलब्ध कराया है. हालांकि कंपनी ने सिर्फ अभी जापान में इसे लॉन्च किया है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
car

Toyota ने लॉन्च करी दुनिया की सबसे छोटी कार( Photo Credit : car and driver)

Advertisment

Toyota : जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों ( Electric Vehicals) की मांग बढ़ती जा रही है, कहना गलत नहीं होगा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स( Electric Vehicals) का ही होने वाला है. देश में हर बार अलग-अलग तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियां कंपनी अपने ग्राहकों के लिए निकाल रही है. वही Toyota ने इन सब से अलग हट कर धमाल किया है. Toyota अल्ट्रा-कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार Toyota C+ Pod को इंडिविडुअल कस्टमर के लिए भी उपलब्ध कराया है. हालांकि कंपनी ने सिर्फ अभी जापान में इसे लॉन्च किया है. यह कार देखने में बेहद खूबसूरत है. चलिए जानते हैं कि इस कार में क्या है ऐसा ख़ास. 

यह भी पढ़ें- सर्दियों में किस तरह से रख सकते हैं अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

Nano से भी छोटी है यह गाड़ी 

यह इलेक्ट्रिक कार Tata Nano से भी छोटी है. इसमें सिर्फ 2 बैठ सकते हैं. यह 2490mm लंबी, 1290mm चौड़ी और 1550mm ऊंची है. इसका टर्निंग रेशियो 3.9 मीटर है.

Toyota C+ Pod का डिजाइन

कार में  इनलेट फ्रंट LED हेडलाइट्स के बीच में दिया गया है. बाहर की पूरी बॉडी प्लास्टिक से बनी हुई है. Toyota C+ Pod में LED हेड लाइट्स और LED टेल लाइट्स शामिल है. इसकी चौड़ाई 1100mm है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की माने तो सिर्फ 2 लोग आराम से बैठकर कहीं भी घूमने जा सकते हैं. 

Toyota C+ Pod रेंन्ज

Toyota C+ Pod के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 9.06kWh की lithium-ion बैटरी दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर है. कार सिंगल चार्ज होने पर 100  किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को 200V/16A outlet से फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. वहीं, अगर आप इसे स्टैंडर्ड 200V/6A पावर आउटलेट से चार्ज करेंगे तो यह 16 घंटे में फुल चार्ज होगी. 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 2000 रूपए में बुक कर सकेंगे हाई-स्पीड Faast Electric स्कूटर

Source : News Nation Bureau

electric car electric vehicle companies maruti toyota upcoming cars in india latest auto EV Cars latest cars toyota electric cars tata nano Nano Technology toyota Toyota C-Plus Pod
Advertisment
Advertisment
Advertisment